कमलनाथ शिकारी की तरह डोरे डाल रहे जनता पर, लेकिन फंसना नहीं है इस बार - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ईश्वर समदर्शी है, अमीरी-गरीबी की खाई इंसान ने बनाई
चौहान ने कहा कि ईश्वर तो समदर्शी है। उन्होंने धरती बनाई तो सबके लिए बनाए, हवा बनाई तो सबके लिए बनाई, पानी बनाया तो सबके लिए बनाया, जंगल बनाए तो सबके लिए बनाए। ईश्वर ने दुनिया बनाई तो सबके लिए बनाई, लेकिन समय के साथ-साथ कुछ लोग बड़े हो गए। उन्होंने अपनी बुद्धि, अपने बाहुबल के बल पर धन कमाया, दौलत कमाई तो कई लोग गरीब रह गए। उनके बीच में अमीरी-गरीबी की खाई पड़ गई और ये खाई बनाने वाले भी इंसान ही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग बड़े बंगलों में रह रहे हैं तो दुनिया में कुछ लोग जंगलों में रह गए और वे विकास के नाम पर पिछड़ गए, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मेरा लक्ष्य अमीरी और गरीबी की खाई को पाटना है। मध्यप्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तो हमने ऐसी अनेक योजनाएं बनाई, जो गरीबों, किसानों, महिलाओं, बेटियों और भांजे-भांजियों के लिए मददगार साबित हुई। इन योजनाओं ने इनका जीवन बदलने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गरीबों को एक रुपए प्रतिकिलो गेहूं, चावल और नमक दिया। हमने संबल जैसी योजना शुरू की, जिसके माध्यम से गरीब की मृत्यु पर अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रूपए और उसकी मौत पर परिवार को 4 लाख रूपए की आर्थिक मदद मिल सके। ये योजनाएं भी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को रास नहीं आई और उन्होंने सरकार में आते ही इन्हें बंद करवा दिया। देश में अमीरी-गरीबी के बीच खाई पाटने वाले ऐसे उद्योगपति और अमीर लोग ही हैं, जो गरीबों को गरीब ही रखना चाहते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में 15 वर्षो में जो कार्य हुआ वह पिछले 50 सालों में कभी नहीं हुआ। आप सभी विकास के साक्षी रहे हैं। अगर कोई खानदानी होता है तो वह जनता के साथ हुए विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं कर सकता है। इमरती देवी ने वही अपनी विधायकी छोड़कर किया। पद मिलने के बाद कोई किसी के कहने पर इस्तीफा तक नहीं देता है। इमरती देवी ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए और जनता के विश्वास की रक्षा के लिए विधायकी को ठोकर मार दी। यह बात केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ने डबरा में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नवमतदाता सम्मेलन एवं विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।
कोई नहीं जानता कमलनाथ ने 15 महीनों में क्या किया
केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने शुक्रवार को सागर जिले की सुरखी विधानसभा के हुरा, लालबाग, बरखेड़ा, सुरखी आदि में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी गोविंदसिंह राजपूत के लिए आशीर्वाद मांगा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया। जनसंपर्क एवं स्थानीय जनों के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने कहा कि प्रदेश में 15 महीनों तक रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जनहित की उन योजनाओं को बंद कर दिया, जिन्हें भाजपा सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए लागू किया था। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, कन्यादान योजना, संबल योजना तथा किसानों के हित में लागू की योजनाओं को पूर्ण रूप से बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जनविरोधी थी।



No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद