Post Top Ad
Saturday, October 28, 2023

Home
उत्तर प्रदेश
ताजा खबर
देश
सरकार ने दंगामुक्त प्रदेश की स्थापना की, अब सूबे में उमंग के साथ मनाए जा रहे त्योहार - सीएम।
सरकार ने दंगामुक्त प्रदेश की स्थापना की, अब सूबे में उमंग के साथ मनाए जा रहे त्योहार - सीएम।
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। औरैया में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। सीएम याेगी ने कहा कि ''देश के अंदर 100 वर्ष के बाद संसद बना और पहले ही दिन आधी आबादी को सम्मान देने के लिए नारी शक्ति बदन बिल पारित कराकर सम्मान दिया। मिशन शक्ति का चतुर्थ चरण में बहन-बेटियों को सुरक्षा देना और आर्थिक स्वाभालंबन का मार्ग प्रशस्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी जन्म लेगी तो रजिस्ट्रेशन के साथ पैसा मिलेगा। 1 वर्ष पूरे होने पर एकाउंट में रुपया आएगा। बच्चों की पढ़ाई के लिए यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपए आएगा। बिना भेदभाव के विकास की योजना लागू की। औरैया में मेडिकल कालेज बनाया। औरैया में इन्फ्रास्टक्चर ,हॉस्पिटल, विकास के कार्य आगे बढ़ रहे है। शासन की लोक कल्याणकारी योजना मकान मिलना, उज्जला कनेक्शन, हर घर नल योजना, स्वास्थ्य बीमा बिना भेदभाव के पहुंचाने का कार्य हो रहा है। सरकार ने दंगामुक्त प्रदेश की स्थापना की, जिससे त्योहार उमंग के साथ मनाए गए। कहीं कोई अव्यवस्था नहीं हुई। भारत दुनिया का वह देश है, जहां आधी आबादी को वोट देने का अधिकार मिला। ब्रिटेन की महिलाओं को भारत के बाद सम्मान मिला है। डबल इंजन की सरकार विकास के कार्य आगे बढ़ाने का काम कर रही है। बेटियों और महिलाओं को सुरक्षा देने, शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उनके आगे का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में पहले जो आंकड़े आते थे। वो बेहद चौंकाने वाले होते थे। भ्रूण हत्या के आंकड़े भी भयभीत करने वाले आते थे। अब कहीं भी बेटियों को पेट में नहीं मारा जा सकेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने सख्त नियम बनाए हैं, जिससे आज अच्छे परिणाम सामने आ रहे है।
बेटी के जन्म लेते ही मिलेगा योजना का लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुमंगला योजना में अगले सत्र में 25 हजार देने का प्रावधान किया जा रहा है। बेटी के जन्म लेते ही उसको योजना का लाभ दिया जाएगा। पहली क्लास में जाएगी, छठवीं क्लास और नौवीं क्लास में जाएगी, तो खाते में पैसा आएगा। मुख्यमंत्री वैवाहिक योजना में 51 हजार रुपए खाते में भेजे जाएंगे। 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नंगे पैर स्कूल जाने वाली बच्चों को दो ड्रेस, जूता-मौजे आदि के लिए रजिस्ट्रेशन होते ही 12 सौ रुपए खाते में भेजे जाते हैं।
योगी ने आगे कहा कि जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों ने विकास से किनारा किया। आज इस सरकार में पूरे प्रदेश में विकास किया जा रहे है। मेडिकल कॉलेज दिया गया। सात सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। सरकारी सेवाओं में डेढ़ लाख महिलाओं को प्रदेश में नौकरी दी गई है। बुंदेलखंड में 40 हजार महिलाएं स्वावलंबन की योजनाओं से जुड़कर करोड़ों रुपए का लाभ कमा रही हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 688 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मंच पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने मुख्यमंत्री योगी के पैर छुए। ग्रामीण अंचल से आई महिलाओं को पानी की बोतल भी अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है।आईजी प्रशांत कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए हैं। कार्यक्रम में आई महिलाओं के थैलों, बैग आदि की पूरी जांच के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है। वहीं एसपी, चारू निगम खुद ही माइक लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दे रही हैं। कार्यक्रम स्थल से लगभग 300 मीटर पहले वाहनों के खड़े करने का स्टैंड बनाया गया। इस दौरान कई बाइक सवारों और पुलिसकर्मियों के बीच बाइक आगे ले जाने को लेकर बहस भी हुई। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं।
इस दौरान छात्राओं ने सुरक्षाकर्मियों से विनती भी की, लेकिन वजह न स्पष्ट करते हुए उन्हें बाहर रहने के लिए कह दिया गया। हालांकि इसके बाद जांच पड़ताल कर उन्हें जाने दिया गया है। यहां काले कपड़े में शामिल होने पहुंची छात्राओं को सुरक्षाकर्मियों ने पंडाल में घुसने नहीं दिया। उन सभी को वापस लौटा दिया गया। इस दौरान छात्राओं ने सुरक्षाकर्मियों से विनती भी की, लेकिन वजह न स्पष्ट करते हुए उन्हें बाहर रहने के लिए कह दिया गया। हालांकि इसके बाद जांच पड़ताल कर उन्हें जाने दिया गया है। बता दें कि कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह तलाश के विरोध प्रदर्शन को लेकर ज्यादा अलर्ट मोड़ पर है। बता दें कि सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल पर होनी वाले नारी शक्ति वंदन विशाल महिला सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर भाजपा महिला विंग ने पूरी ताकत लगा रखी है। सीएम ने 238 करोड़ की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिले में बनकर तैयार लगभग 688 करोड़ की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 448 करोड़ की 64 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
Tags
# उत्तर प्रदेश
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Labels:
उत्तर प्रदेश,
ताजा खबर,
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद