भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने आज मध्यप्रदेश वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन का पदभार ग्रहण किया।
अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि अध्यक्ष के रूप में वे सर्वप्रथम किसानों को आने वाले परेशानियों को प्राथमिकता से हल करेंगे। हमारा प्रथम पयास तो यह होगा कि उनके लिए ऐसी योजनाएं बनाई जायेंगी जिससे उन्हें वेयर हाऊस से संबंधित किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए। इसके बावजूद यदि परेशानी होती है तो प्राथमिकता से उसका निदान किया जायेगा।
वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक एवं संचालक खाद्य तरूण पिथौड़े ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया एवं निगम की गतिविधियों से अवगत कराते हुए अधिकारियों का परिचय भी कराया। इसके पश्चात कार्पोरेशन के कर्मचारी संघ द्वारा अध्यक्ष का स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद