इसरार खान रवि यादव बनकर रचा रहा था हिन्दू युवती से मंदिर में शादी।
इसरार ने अपना नाम बदलकर अपनी सभी पहचाने छुपा ली, यहां तक कि इसरार ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड मैं छेड़छाड़ कर इस नाम से फर्जी आधार कार्ड भी हासिल कर लिया। युवती के परिजनों ने बताया कि इसरार ने अपने बारे में परिवार में कोई नहीं है अकेला हूँ ऐसा बोलकर अंधेरे मैं रखा। इसरार नाम बदलने के साथ-साथ ही युवती के परिजनों के यहां आकर पूजा-पाठ आदि में भी भाग लेने लगा। युवती के परिजनों को इसरार पर कभी शक हुआ ही नहीं कि इसरार किसी अन्य धर्म मैं विश्वास रखने वाला है। युवती एवं उसके परिजन उसको हिन्दू धर्म का ही मान रहे थे इसलिए युवती के परिजनों को शादी से कोई आपत्ति नहीं थी, मामले का खुलाशा जब हुआ जब हिन्दू संगठन के लोगो को शंका हुई तो आधार कार्ड न से उसके आधार कार्ड को नेट पर चेक किया तो युवक का नाम इसरार खान निकला, हिन्दू वादी संगठनों ने पुलिस प्रशाशन को सूचना देकर सादी को रुकवाया, इसरार की असलियत जानकर युवती के परिजन भी आश्चर्य चकित रह गए।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद