पहले खबर पाने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन डाउनलोड करें
सरकार ने मीटिंग मैं माना संक्रमण गांवों मैं भी तेजी से पसार रहा है पैर, सरकार अब ग्रामीण इलाकों में चेन तोड़ने पर कर रही है फोकस।
 |
प्रतिकात्मक फोटो |
सरकार ने पहली बार स्वीकार किया है कि कोरोना अब गांवों में भी तेजी से फैल रहा है। सरकार अब शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में कोरोना की चेन तोड़ने पर फोकस कर रही है। जिलों का पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की यह भी एक वजह है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की पहली लहर शहरों तक सीमित थी, लेकिन दूसरी लहर गांवों तक पहुंच गई है। इसकी चेन तोड़ने के लिए ग्रामीण की सहमति से कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। सारंग ने बताया, इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से चर्चा की। बताया गया कि शहरों के बाहर अब तक 19,519 क्वारैंटाइन सेंटर बनाए जा चुके हैं। इनमें 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं। यहां बाहर से आने वाले यात्रियों के अलावा गांवों में सर्दी, खांसी, बुखार वाले मरीजों को आइसोलेट भी किया जा रहा है।
छिंदवाड़ा-बुरहानपुर में प्रयोग रहा सफल
सारंग के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए छिंदवाड़ा और बुरहानपुर में किया गया प्रयोग सफल रहा। जिन गांवों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा थी, वहां ग्रामीणों की सहमति से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। इसी तरह, बुरहानपुर में कुछ गांवों में रहवासियों ने बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया था। जिस कारण दोनों जिलों में पॉजिटिविटी रेट घटने लगा। 20 अप्रैल को छिंदवाड़ा का पॉजिटिविटी रेट 8.1% रहा। यहां 7 दिन का औसत भी लगभग इतना ही है। इसी तरह बुरहानपुर का पॉजटिविटी रेट 5.8% है, जबकि 7 दिन का औसत इससे भी कम है।
3 स्तरों पर मॉनिटरिंग
ग्रामीण इलाकों में कोरोना को काबू करने के लिए पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग ने 3 स्तरों पर मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया है। इसके लिए पंचायत विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यदि गांव में संदिग्ध मरीज मिलता है, तो तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व शिक्षकों को भी स्व-सहायता समूहों के साथ जोड़कर टीम बनाई गई है। मॉनिटरिंग के लिए पंचायत पोर्टल भी शुरू किया गया है।
25% से ज्यादा पॉजटिविटी रेट वाले 7 जिले
जिला 20 अप्रैल 7 दिन का औसत
- बड़वानी 33.9% 30.8%
- सतना 32.9% 27.9%
- ग्वालियर 32.1% 30.5%
- विदिशा 29.0% 29.9%
- खरगौन 28.5% 24.7%
- भोपाल 27.5% 30.3%
- जबलपुर 27.8% 30.5%
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद