पहले खबर पाने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन डाउनलोड करें
5 हजार क्विंटल से ज्यादा गेंहूँ खुले मैदान में, तामोट व गौहरगंज सोसायटी का मामला।
- अब तक 30 केंद्रों पर खरीदी गई 8 लाख क्विंटल उपज का 91 प्रतिशत हो चुका परिवहन।
 |
सांकेतिक फोटो |
घातक रिपोर्टर, अरविंद सिंह जादौन, भोपाल।
9329393447/9009202060
रायसेन। इस बार सब डिवीजन में 30 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर किसानों से उनकी उपज खरीदी जा रही है। गुरुवार तक इन सभी 30 केंद्रों पर 8 लाख क्विंटल उपज किसानों से खरीदी जा चुकी है। जिसमें से लगभग 91 प्रतिशत उपार्जित फसल का परिवहन भी किया जा चुका है। हालांकि इसके बाद भी इन खरीदी केंद्रों पर 50000 क्विंटल से अधिक गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है। गुरुवार को तेज आंधी चलने से मौसम बिगड़ता दिखाई दिया। इससे खुले में पड़े गेहूं के खराब होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके बाद भी अधिकारियों का कहना है कि खुले में पड़ी उपज को खराब होने से बचाने की पूरी व्यवस्था है। बता दें कि पिछली बार खाद विभाग द्वारा 26 केंद्रों से 13 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी। खाद्य अधिकारी बीपी शर्मा ने बताया कि इस बार हमारा लक्ष्य 14 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदने का है जिसमें से अब तक 8 लाख क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीदी के साथ ही परिवहन भी तेजी से किया जा रहा है। अब तक 91 प्रतिशत गेहूं का परिवहन कर लिया गया है। अभी सभी 30 केंद्रों पर लगभग 50000 क्विंटल गेहूं का परिवहन कराया जाना बाकी है। खाद्य अधिकारी शर्मा ने बताया कि गौहरगंज और तामोट सब डिवीजन में सबसे बड़े खरीदी केंद्र हैं इन दोनों केंद्रों पर 5-5 हजार से अधिक क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है। हालांकि वर्षा होने की स्थिति में गेहूं को खराब नहीं होने दिया जाएगा, सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।
कोरोना के कारण परिवहन में हो रही देरी
किसान अपनी फसल की कटाई कर सरकारी सोसायटी में मोबाइल में मेसेज के बाद तुलाई के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन इन दिनों सोसायटी प्रबंधक के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण तुलाई कार्य धीरे चल रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार ओबैदुल्लागंज ब्लाक की 30 सोसायटियों में से तामोट सोसायटी प्रबंधक छबिलाल की मौत हो गई तो वहीं मंडीदीप के प्रबंधक ब्रजेश पाल, सलकनी के प्रबंधक दीपक गौर, चिकलोद खुर्द के प्रबंधक हनुमत पाल कोरोना पॉजिटिव है। इनके साथ ही तुलाई कार्य मे लगे करीब एक दर्जन से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने से तुलाई कार्य सही समय पर नही हो पा रहा है। तेजी से परिवहन ना होने का एक मुख्य कारण अधिकांश सोसाइटी संचालकों एवं कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित होना है। खरीदी केंद्रों पर तुलाई के बाद गेहूं की लोडिंग तो की जा रही है परंतु इसकी गति धीमी है, जिससे बादलों की लुकाछुपी के कारण खुले में पड़ी फसल भीगने का डर बना हुआ है। तामोट तुलाई के केंद्र पर गेहूं की पैकेजिंग व ट्रकों में लोडिंग की स्थिति भी धीमी है। ज्ञात हो कि तामोट सोसाइटी के सचिव छब्बी सेन की मृत्यु होने के कारण ही तुलाई व गेंहू की पैकेजिंग में देरी की बात कही जा रही है। हालांकि स्तिथि को देखते हुए 7 कांटे प्रारम्भ कर दिए गए है।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद