एसपी ने की अपराधों की समीक्षा, जिम्मेदारी से काम करने वाले होंगे पुरस्कृत।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी विकाश कुमार शाहवाल ने जिलेभर के पुलिस थाना प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में बैठक ली। अपराधों की समीक्षा करते हुए एसपी शाहवाल ने कहा कि जिम्मेदारी से काम करने वाले पुलिस अफसर पुरस्कृत होंगे। वहीं लापरवाही बरतने वालों की अब खैर नहीं रहेगी। ध्यान रहे कहीं भी पैकारी संबंधी विवाद सामने आते तो थाना प्रभारी नपेंगे। बैठक में एएसपी अमृत मीणा समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, समन तामिल की समीक्षा की। थाना स्तर पर विवेचना में लंबित अपराध, महिला संबंधी अपराध, एससीएसटी अपराध, चालान, मर्ग, गुम इंसान, उदघोषित फरार बदमाश, स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट के साथ सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर चर्चा की। कहा कि सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लिया जाए और निर्धारित समय में निराकरण करें।
इन केसों पर करें अमल
- पीएचक्यू भोपाल द्वारा चलाये जा रहे विशेष सट्टा अभियान, आईपीएल सट्टा, अवैध जुआ पर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
- अवैध शराब तस्करी (पैकारी) पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
- अवैध मादक पदार्थ (गांजा, नशीली कफ सीरफ) के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
- आपरेशन मुस्कान के तहत थाना में प्राप्त गुमशुदगी की सूचना पर तत्काल फरियादी से संपर्क करें।
- गुमशुदा के बारे में पूर्व में बताए निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए तत्काल दस्तयाबी किया जाना सुनिश्चित करें।
- वारंटियों की धरपकड़ के लिये निरंतर अभियान जारी रहेगा। जिसके तहत थानों में एक टीम गठित कर वारंट तामीली कराते रहे।
- सीएम हेल्पलाइन निराकरण के शिविर का आयोजन करे। संबंधित अनुविभागीय अधिकरी पुलिस व प्रत्येक थाना प्रभारी स्वतः उपस्थित रहकर शिकायतकर्ता से शिकायत की विषय वस्तु की जानकारी लेकर निराकरण करना सुनिश्चित करें।
- संपत्ति संबंधी अपराधों में अधिकतम बरामदगी किया जाना सुनिश्चित करें।
- महिला अपराधों के मामलों को गंभीरता से लिया जाए।
इनका कहना है...
उक्त बिन्दुओं की समीक्षा में दिनांक 24-04 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा की जाएगी। समीक्षा के दौरान प्रभावी कार्यवाही करने वाले अधिकारीगण को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारियों पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
विकाश कुमार शाहवाल, एसपी रायसेन
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद