उप तहसील कार्यालय प्रतापगढ़ का विधायक ने फीता काटकर किया लोकार्पण।
घातक रिपोर्टर, जसवंत साहू, रायसेन/सिलवानी।
सिलवानी। सिलवानी आदिवासी अंचल के ग्राम प्रतापगढ़ में सिलवानी विधायक ठा. रामपाल सिंह राजपूत द्वारा उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया गया। यहां पर नायब तहसीलदार अनीश धाकड़ की पदस्थापना हुई है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमारे आदिवासी अंचल के लोगो को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उनकी सभी समस्याओं का हल यही किया जाएगा। आज पूरे क्षेत्र में उच्चस्तरीय सड़को और पुलों की सौगात प्रदान की गई है।
नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यहां पर स्वीकृत हो चुका है, आदिवासी भाइयो के लिए भवन प्रतापगढ़ में बन रहा है। कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह रघुवंशी, अधिकारी- कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद