Post Top Ad
Tuesday, April 11, 2023

Home
उत्तर प्रदेश
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
राजनीति
सपा के नए जिलाध्यक्ष का कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत, कार्यकर्ताओं का उमड़ा भारी जन सैलाब।
सपा के नए जिलाध्यक्ष का कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत, कार्यकर्ताओं का उमड़ा भारी जन सैलाब।
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। जिले के नए जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम को पार्टी ने औरैया जिला का जिलाध्यक्ष बनाया तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में समर्थकों ने खुशी से झूमते-नाचते हुए कार्यालय में जश्न मनाया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर खुशी का इजहार किया। मिठाइयां बांटकर और पार्टी के साथ दम खम दिखाया। वहीं पार्टी के सदस्यों के नाम एक गहरी चिंता भी व्यक्त की। कुछ नगर पंचायत तथा जिला की एकमात्र नगर पालिका किसी ने भी सपा में अभी तक आवेदन नहीं किया है। कुछ जगह हमारी पार्टी कमजोर हुई है या किसी कार्यकर्ता ने रुचि दिखाने की कोशिश नहीं की। अभी तक औरैया नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी टिकट के लिए कोई भी आवेदन नहीं आया है। वर्तमान में क्या कोई कद्दावर नेता पार्टी समाजवादी का नहीं रह गया है। जबकि विधायक प्रदीप यादव का मजबूत कार्यकर्ता होने के बावजूद भी उनकी जीत महज मामूली ही रहती है। प्रदीप यादव को इतने कम वोटों से चुनाव जीते। पार्टी के लिए बहुत चिंता का विषय है, हमसे प्रदीप यादव को लंबी जीत के लिए चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कहीं ना कहीं अंदर खाने से पार्टी में असंतोष देखी जा सकती है जो कि नहीं होना चाहिए। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ भाजपा से लड़ना होगा। प्रदेश की योगी सरकार हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर करने और जेल में ठूसने का काम कर रही है। कहीं ना कहीं हम कार्यकर्ताओं की कमी खल रही है। लगता है आपस में एक दूसरे की टांग खींचने में व्यस्त हो रहे हैं। शिक्षक प्रकोष्ठ के सदस्य विकास ने कहा की नए जिला अध्यक्ष का स्वागत किया, इसके बाद सभी को बधाई दी। प्रदीप यादव ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए हम सभी को भाजपा के कुचक्र से लड़ना होगा। अन्यथा भाजपा हम सभी को समाप्त कर देगी। क्योंकि भाजपा के नियत किसान विरोधी, देश, मजदूर, दलित, शोषित विरोधी है और भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी होने के बाद गरीबों को कुचलने का प्रयास कर रही है। पूरे दमखम के साथ में नगर पंचायत व नगर पालिका चुनाव में लगना होगा जिससे सभी जगह सपा का परचम लहरा सके और आने वाले 2024 के चुनाव में हमारी पार्टी मजबूती से खड़ी हो सके। जितना अधिक हमारा वर्चस्व नगर पंचायत व नगर पालिका में होगा उतनी मजबूती मिलेगी। अंत में जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने बोलते हुए कहा की जिस विश्वास के साथ पार्टी ने हमें जिम्मेदारी है, उस जिम्मेदारी कों निभाएंगे, लिए सभी को विश्वास में लेकर काम करेंगे जिससे पार्टी को नई ऊंचाई मिल सके। इस कार्यक्रम के अवसर पर रश्मि यादव, सुदीप चतुर्वेदी, प्रदीप यादव विधायक दिबियापुर, रामबाबू यादव, जिला अध्यक्ष सर्वेश गौतम, रामबाबू यादव, शैलेंद्र अंबेडकर, राहुल अंबेडकर, आनंद यादव, गौरव यादव, विपिन गुप्ता, ब्रह्मानंद गुप्ता, अनूप गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# राजनीति
Share This
About Ghatak reporter
राजनीति
Labels:
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
राजनीति
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद