माफिया डॉन अतीक अहमद ने कारवाई खुद की हत्या, फायरिंग और बमबाजी कर बढ़वाना चाहता था अपनी सुरक्षा। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Saturday, April 29, 2023

माफिया डॉन अतीक अहमद ने कारवाई खुद की हत्या, फायरिंग और बमबाजी कर बढ़वाना चाहता था अपनी सुरक्षा।

माफिया डॉन अतीक अहमद ने कारवाई खुद की हत्या, फायरिंग और बमबाजी कर बढ़वाना चाहता था अपनी सुरक्षा।

माफिया डॉन अतीक अहमद ने कारवाई खुद की हत्या, फायरिंग और बमबाजी कर बढ़वाना चाहता था अपनी सुरक्षा।

उत्तर प्रदेश। माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अपनी जांच में दावा किया है कि अतीक अहमद ने पुलिस हिरासत में खुद पर हमले की साजिश रची थी। वह फायरिंग और बमबाजी कर अपनी सुरक्षा को और मजबूत करना चाहता था, उसे लगा कि हमले के नाटक के बाद न तो कोई और उसे मार पाएगा और न ही पुलिस उसका एनकाउंटर कर पाएगी। इसके लिए उसे अपने खास शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम को जिम्मेदारी सौंपी थी। गुड्डू मुस्लिम ने पूर्वांचल के कुछ बदमाशों से भी संपर्क किया था। पुलिस ने दावा किया कि साजिश के तहत यह तय हुआ कि साबरमती जेल से लाए जाने के दौरान अतीक अहमद पर रास्ते में या प्रयागराज में किसी जगह पर हमला किया जाएगा। हमले में अतीक अहमद को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना था। तय साजिश के तहत नजदीक से फायरिंग करनी थी और आसपास बम फेंके जाने थे। इसके जरिए यह संदेश देना था कि अतीक अहमद पर उनके विरोधियों ने हमला किया है, इसलिए उसकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।

अतीक अहमद की हत्या से कुछ सेकंड पहले का एक वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो में दिख रहा है कि कॉल्विन अस्पताल के गेट पर पुलिस की जीप से उतरते समय अतीक अहमद पलभर के लिए ठहरा था। उतरने से पहले अतीक का एक पैर गाड़ी में था, वह जीप के सहारे खड़ा था, तभी उसकी नजर अस्पताल की ओर पड़ी, वहां पर करीब चार सेकेंड वह देखता रहा। इसके बाद सिर हिलाकर कुछ इशारा किया और फिर गाड़ी से नीचे उतरा। इसके बाद वह जैसे ही अस्पताल परिसर में पहुंचा, तभी हमलावरों ने मीडियाकर्मी बनकर गोलियां बरसा दीं। सिर हिलाने से लेकर गोली बरसाने तक की ये पूरी घटना कैमरे में कैद है। अब सवाल यह है कि वह व्यक्ति कौन था, जिसको देखकर अतीक अहमद ने सिर हिलाया। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले शूटर्स को लेकर की गई जांच में एसआईटी ने पिछले दिनों 4 मोबाइल नंबरों का पता लगाया था। इनमें लवलेश तिवारी और एक अन्य शूटर अरुण मौर्य का मोबाइल नंबर शामिल है। इन नंबरों की कॉल डिटेल भी एसआईटी को मिल गई है। पुलिस अब सीडीआर के जरिए पता लगा रही है कि वारदात से पहले शूटर्स ने किससे और कितनी बार बात की।





बताया जा रहा है कि बांदा के रहने वाले शूटर लवलेश तिवारी ने हत्या से पहले आखिरी कॉल अपने भतीजे को की थी। इसी के साथ परिवार के लोगों से भी बातचीत की थी, इसके बाद उसने मोबाइल व सिम तोड़कर फेंक दिया था। दूसरे शूटर अरुण मौर्य ने अपना मोबाइल व सिम नोएडा में नष्ट कर दिया था। लवलेश ने 12 अप्रैल को लखनऊ में मोबाइल व सिम कार्ड नष्ट किया था। एसआईटी ने जांच में इससे जुड़े 24 अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है, इनमें पुलिसकर्मी के साथ मीडियाकर्मी व पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर व अन्य लोग शामिल हैं। एसआईटी को शूटरों के पास से आधार कार्ड भी मिला, जो फर्जी था। आधार में नाम व पिता का नाम तो सही था, लेकिन पता गलत लिखा था। इस आधार में तीनों का पता चित्रकूट ही दर्ज था। एसआईटी को सीडीआर से कुछ ऐसे नंबर मिले हैं, जिसमें बी और सी पार्टी के बारे में भी पुलिस को जानकारी जुटा रही है।

पुलिस के मुताबिक, अतीक और अशरफ पर हमला करने के लिए पूर्वांचल से भी कुछ बदमाश प्रयागराज आए थे। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं तीनों शूटर लवलेश, अरुण और सनी को अतीक अहमद के गिरोह ने तो नहीं बुलाया था। कहीं ऐसा तो नहीं कि गिरोह के किसी सदस्य ने हमले का नाटक करने की बजाय धोखे से मारने के लिए सुपारी दे दी हो? कहीं ऐसा तो नहीं है कि तीनों निशानेबाज को कहीं और से निर्देश मिले हों और उन्होंने डबल क्रॉस कर लिया हो। पुलिस को इसलिए भी शक है क्योंकि तीनों ने घटना के बाद सरेंडर कर दिया था। हालांकि वे बार-बार इसी बात को दोहरा रहे हैं कि उन्हें किसी ने नहीं भेजा, उन्होंने खुद ही हत्या की है।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...