Post Top Ad
Thursday, May 18, 2023

Home
अपराध
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
भिंड
भोपाल
मध्य प्रदेश
पुलिस ने 14 माह के अपह्रत बालक को महज 9 घंटे में सकुशल परिजन को सौंपा, अपहरणकर्ता बच्चे को खेत में छोड़कर हुए फरार।
पुलिस ने 14 माह के अपह्रत बालक को महज 9 घंटे में सकुशल परिजन को सौंपा, अपहरणकर्ता बच्चे को खेत में छोड़कर हुए फरार।
घातक रिपोर्टर नेटवर्क, भोपाल।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सहायता के लिए सक्रियतापूर्वक कार्य कर रही है। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में नागरिकों की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश की भिंड पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 14 माह के बालक को महज 9 घंटे में सकुशल परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने रातभर सर्चिंग अभियान चलाकर बालक को ढूंढने में सफलता प्राप्त की।
डायल 100 को बच्चे के लापता होने की मिली सूचना
भिंड जिले के मौ थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम पडरिया में रतिराम प्रजापति का 14 माह का बालक देवांश 17 मई को शाम करीब 6.30 बजे घर के बाहर खेल रहा था। कुछ समय बाद जब परिजन ने देखा तो बालक नहीं मिला। परिजन ने उसे आसपास तलाशने की काफी कोशिश की, परंतु जब वह नहीं मिला तो परिजन ने तुरंत उक्त घटना की सूचना 100 डायल को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराध कायम किया और इस घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
पुलिस ने दिखाई सक्रियता
घटना की जानकारी मिलते ही चंबल जोन के आईजी सुशांत सक्सेना के मार्गदर्शन में भिंड के एसपी मनीष खत्री ने स्वयं मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम के साथ मोर्चा संभाला। उन्होंने बालक को ढूंढने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को ग्राम पडरिया के आसपास सर्चिंग करने के लिए भेजा। गांव के प्रत्येक घर की तलाशी लेने के लिए दो टीमें बनाई गई। साथ ही गांव से बाहर जाने वाले रास्तों पर 3 कटऑफ पार्टियां भी लगाई गईं, जिन्होंने गांव से आने-जाने वालों की चेकिंग की। खेतों में चेकिंग के लिए और तकनीकी रूप से नजर रखने के लिए भी पुलिस बल लगाया गया।
पुलिस की सघन चेकिंग से घबराकर बच्चे को छोड़ भाग निकले बदमाश
पुलिस की सघन चेकिंग और बचने का कोई रास्ता नहीं दिखने पर घबराकर बदमाश बालक को खेत में ही छोड़कर भाग गए। पुलिस को सुबह बालक खेत में खेलता मिल गया। तत्परता से की गई कार्रवाई के कारण महज 9 घंंटे में पुलिस ने बालक देवांश को सकुशल परिजन के सुपुर्द करने में सफलता प्राप्त की। बालक के वापस मिलने से ग्रामवासियों ने राहत ही सांस ली और आमजन द्वारा पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है। पुलिस द्वारा अग्रिम विवेचना में आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी पुलिस
बालक के पिता रतिराम दिल्ली में गजक का व्यापार करते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है। पुलिस को आशंका है कि शायद इसी कारण उनके अबोध बालक देवांश के अपहरण की कोशिश की गई है ताकि उनसे मोटी फिरौती वसूल की जा सके। पुलिस की सक्रियता के कारण बदमाश देवांश को गांव से ज्यादा बाहर नहीं ले जा सके। अबोध बच्चे की बरामदगी के बाद पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल और अपहरणकर्ताओं की खोजबीन में जुट गई है। पुलिस को शक है कि अपहरण में किसी नजदीकी व्यक्ति का ही हाथ हो सकता है।
Tags
# अपराध
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# भिंड
# भोपाल
# मध्य प्रदेश
Share This
About Ghatak reporter
मध्य प्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद