रायसेन/बरेली, ब्रह्माकुमारीज के निर्माणाधीन राजयोग केंद्र का हुआ भूमि पूजन। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Tuesday, June 20, 2023

रायसेन/बरेली, ब्रह्माकुमारीज के निर्माणाधीन राजयोग केंद्र का हुआ भूमि पूजन।

ब्रह्माकुमारीज के निर्माणाधीन राजयोग केंद्र का हुआ भूमि पूजन।

  • क्षेत्र के लिए यह ऊर्जा का मंदिर बन रहा - विधायक।

रायसेन/बरेली, ब्रह्माकुमारीज के निर्माणाधीन राजयोग केंद्र का हुआ भूमि पूजन।

घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन/बरेली।
बरेली। ब्रम्हाकुमारी के निर्माणाधीन राजयोग केंद्र का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह पटेल एवं भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी की उपस्थिति में किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने अपने ओजपूर्ण वक्तव्य में सभी जन मानस का आवाहन करते हुए कहा की ब्राह्मकुमारीज की दीदियां मानव आत्माओं का ही नहीं, प्रकृतिक का भी प्रदुषण दूर कर मानव मात्र के कल्याणार्थ अपना जीवन समर्पित किये हुए हैं और हम सभी को सहयोगी बन पूण्य लाभ अर्जित करते रहना चाहिए। मेरा सौभाग्य है जो इनके आध्यात्मिक कार्यक्रमों में पहुचता रहता हूं और अनुभव करता हूँ। ये सिर्फ देश ही नहीं सारी दुनिया के 8,500 सेवाकेन्द्रों के माध्यम से विश्व कल्याण का कार्य कर रही है। क्षेत्र के विधायक देवेंद्र सिंह पटेल ने कहा की सुलतानपुर क्षेत्र के लिए यह एक ऊर्जा का मंदिर बन रहा है और यहां से सभी एक अलौकिक अध्यात्मिक ऊर्जा लेते रहेगें। मैं जब भी तनाव या अशांत अनुभव करता हूँ तो अपने नजदीकी सेवाकेंद्र पर जाकर शांति की अनुभूति करता रहा हूँ। नरसुल्लागंज से पधारी बीके माला बहन जी ने कहा की आश्रम या मंदिर निर्माण में सभी के तन, मन, धन की आहुति पड़ती है। बस इसमें भाव और भावना का ही फर्क पड़ता है। जैसे नेक मंदिर निर्माण में लगे हुए एक मजदुर से एक विदेशी पत्रकार ने पूछा कैसा अनुभव कर रहे हो, मजदूर कहता है साब पत्त्थर तोड़ रहा हूँ, दूसरा कहता है साब रोजी रोटी काम रहा हूँ और तीसरे से पूछा गया तो कहता है साब भगवन के मंदिर की सेवा में भाग्य बना रहा हूँ। ऐसे पवित्र स्थलों के निर्माण में सहयोग करने वालों की भावना का ही भाड़ा मिलता है। कौन की कैसी भावना है, कार्य तो हो ही जाता है, कोई निमित्त बनता ही है। राष्ट्रीय कथाकार पंडित देवेंद्र कुमार शर्मा जी ने कहा की ब्राह्मकुमारीज का कार्य अनूठा कार्य है और जब मुझे कर्मकांड का अवसर मिलता है तो नाएं उमंग और ऊर्जा का अनुभव करता रहा हूँ। ब्रह्माकुमारीज के क्षेत्रीय संचालक बीके शिवराम ने भूमि पूजन के आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुए कहा की परमपिता, परमात्मा जब इस धरा पर अवतरित होते हैं तो वह नई दुनिया का 84 जन्मों के लिए फाउंडेशन लगाते है। हर मानव आत्मा के श्रेष्ठ और गहरे संस्कारो की नींव मजबूत करते है। जैसे कोई भी मकान की नींव रखते समय दो बातों का बिशेष ध्यान रखा जाता है। नीव गहरी हो और नीव मोटी हो, भले ऊपर की दिवार 4 इंच भी चलेगी। यह वास्तव में भूमि पूजन के साथ भूमि शुद्धिकरण भी है और इसमें जो 5 धातु डाली जाती हैं, वह पांचों युगों में संपन्न रहने और जो खाद्यान्न डाला जाता है वह धनधान्य से संपन्न रहने का प्रतीक है। नारियल टिडन वास्तव में अपने देह अभिमान को अहम को तोड़ने का प्रतीक है। नारियल में भी खोपड़ी होती और हमारी भी खोपड़ी होती है और यही अहम का प्रतिक है। कुमारी सेविका ने सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी, बीके हीरा ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किया, बीके जयंती ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भ्राता संतोष पटेल मंजूस, भ्राता प्रकाश पटेल पार्षद, भ्राता जितेंद्र पटेल हरसिली, कीर्ति गौर नगर परिषद उपाध्यक्ष, बीके जागृति, बीके पिंकी एवं अन्य गणमान्य जन उपस्तिथ रहे। अंत में सभी को स्वल्पाहार एवं ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...