Pakistan Cricket Team : क्या वर्ल्ड कप के बाद आखिरी ‘बाबरनामा’! अगले नेता की तलाश में पाकिस्तान - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Wednesday, October 25, 2023

Pakistan Cricket Team : क्या वर्ल्ड कप के बाद आखिरी ‘बाबरनामा’! अगले नेता की तलाश में पाकिस्तान

Pakistan Cricket Team : क्या वर्ल्ड कप के बाद आखिरी ‘बाबरनामा’! अगले नेता की तलाश में पाकिस्तान

Pakistan Cricket Team : क्या वर्ल्ड कप के बाद आखिरी ‘बाबरनामा’! अगले नेता की तलाश में पाकिस्तान

वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक चर्चा में ऐसा फैसला किया गया है. माना जा रहा है कि बाबर के पास खुद को साबित करने के लिए काफी समय था. लेकिन एक कप्तान के तौर पर वह असफल रहे. ऐसे में नए कप्तान की तलाश शुरू हो गई है. इससे उस शख्स का नाम याद आता है जिसे अब पाकिस्तान की वनडे टीम में मौका नहीं मिलता.

वर्ल्ड कप के तुरंत बाद पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया जाएगा. इसके साथ ही पाकिस्तान को 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को भी ध्यान में रखना होगा. चयनकर्ताओं को कम से कम अगले दो साल को ध्यान में रखकर कप्तान चुनना चाहिए. यह तय है कि वर्ल्ड कप के बाद बाबर को कप्तान नहीं रखा जाएगा.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान लगातार तीन मैच हार गया. अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के बोर्ड नेता इसे कतई स्वीकार नहीं कर सकते. एक अधिकारी ने कहा, ”अगर पाकिस्तान अगले कुछ मैच जीत सकता है और सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, तो केवल बाबर का नेतृत्व ही बच सकता है। फिर भी शायद बाबर को लाल गेंद से ही कप्तान रखा जायेगा. सफ़ेद गेंद में कोई बढ़त नहीं होगी।”

बात बाबर तक भी पहुंची. ऐसे में अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने में नाकाम रहता है तो बाबर खुद कप्तानी छोड़ सकते हैं. अधिकारी ने कहा, ”बाबर को सभी तरह की शक्तियां दी गईं. एक कप्तान के रूप में वह टीम के क्रिकेटरों का चयन स्वयं कर सकते थे। उन्हें कभी भी किसी काम में बाधा नहीं पहुंचायी गयी. एशिया कप और विश्व कप में खराब नतीजे बाबर की गलती हैं।’ इसलिए उन्हें भविष्य में कप्तानी नहीं दी जाएगी।”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक और मोहम्मद हफीज ने विश्व कप से पहले बाबर को कुछ सलाह दी। लेकिन बाबर ने ये सब नहीं सुना. उन्होंने खुद 18 क्रिकेटरों का चयन किया. चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने बाबर द्वारा चुनी गई टीम को स्वीकार कर लिया.

अगर बाबर को हटा दिया जाए तो कप्तान कौन है? चर्चा में तीन नाम सामने आये. ये हैं सरफराज अहमद, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी। इनमें से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है. बोर्ड अधिकारी ने कहा, ”सरफराज को टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कप्तान बनाया जा सकता है. शाहीन को टी20 क्रिकेट की जिम्मेदारी दी जा सकती है.’ बता दें कि सरफराज वर्ल्ड कप टीम में नहीं हैं. वह एक समय कप्तान थे। बाबर को हटाकर वापस लाया जा सकता है.

सिर्फ कप्तान ही नहीं, कोच और सपोर्ट स्टाफ को भी वर्ल्ड कप के बाद नौकरी मिल सकती है. वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलेगा. वहां नए कप्तान और कोच देखे जा सकते हैं. 2019 में बाबर को टी20 की जिम्मेदारी दी गई. 2021 में उन्हें पूरी जिम्मेदारी दी गई.

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...