Post Top Ad
Friday, February 26, 2021
Home
अपराध
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
राजगढ़
राजगढ़, लूट व ट्रक कटिंग का 28 लाख से ज्यादा का कीमती माल जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
राजगढ़, लूट व ट्रक कटिंग का 28 लाख से ज्यादा का कीमती माल जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पहले खबर पाने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन डाउनलोड करें
घातक रिपोर्टर, राजेन्द्र यादव, राजगढ़।
ब्यावरा। जिले में आपराधिक कार्यवाहियों पर अंकुश लगाने के चलते जहां जिले की पुलिस टीम हर संभव प्रयासों के साथ लगातार सफलता अर्जित कर रही है वहीं जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में पडोसी राज्य छत्तीससगढ के थाना बेमतरा के लूट एवं ट्रक कटिंग के मामले में एक बडा खुलासा कर जिले की पुलिस टीम ने छत्तीसगढ की पुलिस टीम के साथ मिलकर एक ऑपरेशन को अंजाम दिया जिसके चलते एक बडी छापेमार कार्यवाही में लाखों का लूट एवं चोरी गया मसरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा द्वारा मामले की सूचना पर जिले के ब्यावरा शहर व देहात दोनों थानों की टीमों को इस कार्य में तत्परता से अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मामला इस प्रकार है कि थाना बेमेतरा, जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत दिनांक 06.02.2021 को आरोपियों द्वारा ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर को डरा धमका कर 264 बोरी राजश्री गुटखा व तम्बाकू के कार्टून लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में आरोपियों की पतारसी करते हुए गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर थाना बेमेतरा से आयी हुई टीम के सहयोग में पुलिस अधीक्षक राजगढ द्वारा एसडीओपी ब्यावरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) उपनिरीक्षक राजपाल सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी उनि आदित्य सोनी थाना देहात ब्यावरा को निर्देशित किया गया उपनिरीक्षक रजनेश सिरोठिया एवं उनि विनोद मीणा के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गयी। टीम ने राजगढ रोड पर दबिश देकर 2 संदिग्ध व्यक्तिओं को दबोचकर उनसे गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम सोनू उर्फ दीपक अग्रवाल जाति महाजन निवासी शहीद कालोनी ब्यावरा व मितेश अग्रवाल जाति महाजन निवासी बांडी खाली वार्ड नं. 8 ब्यावरा जिला राजगढ का निवासी होना बताया। और अधिक पूछताछ करने पर थाना बेमेतरा क्षेत्र से लूटे गये माल को अपने फार्म हाउस पर छुपा कर रखना बताया। संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा बताने उपरांत फार्म हाउस पर दबिश दी जाकर थाना बेमेतरा के प्रकरण का मशरूका राजश्री गुटखा के करीब 152 कार्टून, 50 बोरे तम्बाकू कीमती 18 लाख 24 हजार का विधिवत जप्त किया गया। वहीं मौके पर तलाशी लेने पर 06 नग एलईडी टीवी, सेमसंग कंपनी 123 सेमी कीमती 04 लाख 80 हजार रूपये, 07 बोरे सफेद प्लास्टिक की पालीथिन के जिसमें रेडीमेड कपडे के बंडल कीमती 2 लाख 36 हजार 132 रूपये सहित 03 मोटर साइकिल को भी विधिवत कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के बताए अनुसार स्थान से कुल कीमती 09 लाख 96 हजार 132 रूपये के सामान के बारे में पूछताछ करने पर उक्त माल भी चोरी का होकर देवास से एक विशेष समुदाय के लोगों को बुलाकर उक्त मोटर साइकिलों से ट्रक व कंटेनर से माल कटिंग करवाना स्वी्कार किया है। उक्त माल को आरोपीगणों से जप्त कर धारा 41(1-4) 102 जाफौ व 379 भादवि में विधिवत जप्त कर आरोपीगणों को गिरफतार किया गया हैं। इस बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए उपरोक्त आरोपीगणों से कुल 28 लाख 20 हजार 132 रूपये कीमती मशरूका जप्त किया गया है आरोपियों से हिकमतअमली से पूछताछ की जाकर अन्य मामलों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है जिससे अन्य कई और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है। उपरोक्त मामले के खुलासे में थाना ब्यावरा शहर के थाना प्रभारी उनि राजपाल सिंह राठौर, उनि रजनेश सिरोठिया, सउनि एल एस भाटी, प्रआर. 609 गुलाब चंद्र धाकड, आरक्षक 64 देवीलाल दांगी, आरक्षक 50 रवि मौर्य, आरक्षक 890 चंद्रेश कुशवाह व महिला आरक्षक 225 चांदनी राजावत सहित चालक आरक्षक 54 संजय बाथम एवं थाना ब्यावरा देहात से उनि आदित्य सोनी थाना प्रभारी उनि विनोद मीणा, प्रआर. 571 बने सिंह, आरक्षक 791 परमेश्वर दास, आरक्षक 1016 राजेश कोली, महिला आरक्षक 559 कांता जौहरिया, प्रआर चालक 114 संजय कुमार सहित थाना कोतवाली बेमेतरा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ के स्टाफ में उनि बी आर ठाकुर, प्रआर. 58 अरविंद शर्मा, आरक्षक 160 रविंद्र तिवारी, आरक्षक 222 पुरूषोत्तम कुंभकार, आरक्षक 397 जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक 108 खेमचंद्र, आरक्षक 404 लोकेश राजपूत एवं आरक्षक 398 दौलत वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
# अपराध
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# राजगढ़
Share This
About Ghatak reporter
राजगढ़
Labels:
अपराध,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
राजगढ़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com



No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद