कोरोना का कहर : अगले 15 दिन और कठिन,दिल्ली AIIMS मैं कोरोना वार्ड के सभी बेड फुल , बाहर से आए मरीज फुटपाथ पर बिता रहे रातें - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Saturday, April 17, 2021

कोरोना का कहर : अगले 15 दिन और कठिन,दिल्ली AIIMS मैं कोरोना वार्ड के सभी बेड फुल , बाहर से आए मरीज फुटपाथ पर बिता रहे रातें

पहले खबर पाने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन डाउनलोड करें https://play.google.com/store/apps/details?id=ghatak.reporter.techsell

कोरोना का कहर :

अगले 15 दिन और कठिन, दिल्ली AIIMS मैं कोरोना वार्ड के सभी बेड फुल, बाहर से आए मरीज फुटपाथ पर बिता रहे रातें 
कोरोना का कहर : अगले 15 दिन और कठिन,दिल्ली AIIMS मैं कोरोना वार्ड के सभी बेड फुल , बाहर से आए मरीज फुटपाथ पर बिता रहे रातें

कोरोना की दूसरी वेव ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। दिल्ली में भी अस्पतालों में बेड की किल्लत है और लोग कोरोना की दवाओं के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। सफदरजंग अस्पताल की इमरजेंसी के सामने पहुंचते ही एक एंबुलेंस मैं आए लेटे मरीज की हालत गंभीर मैं आता है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने बताया कि 'हम मरीज को भर्ती कराना चाहते थे, लेकिन भर्ती नहीं किया गया, उल्टा सिक्योरिटी गार्ड ने हमारे साथ मारपीट की।'

कोरोना का कहर : अगले 15 दिन और कठिन,दिल्ली AIIMS मैं कोरोना वार्ड के सभी बेड फुल , बाहर से आए मरीज फुटपाथ पर बिता रहे रातें

मरीज के साथ आए तीमारदार चोट के निशान भी दिखाते हैं। आखिरकार मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मरीज को किसी तरह भर्ती किया जाता है। यह महज एक केस है, जिसमें मरीज को जैसे-तैसे बेड मिल गया, लेकिन एंबुलेंस और निजी वाहनों से मरीज लगातार आ रहे थे और उन्हें लौटाया जा रहा था।

मरीज के परिजन के साथ मारपीट के आरोपों के बारे में वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने नाम न छापने की शर्त पर एक सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि 'सफदरजंग अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के सारे बेड फुल हो चुके हैं। कोरोना वार्ड भी फुल है। लेकिन मरीजों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बेड हैं नहीं, मरीज को रोकने पर उसके साथ के लोग कई बार जबरदस्ती करते हैं। बाकी मारपीट जैसी कोई बात नहीं है।'

पास खड़े एक और सुरक्षाकर्मी कहते हैं कि जितना डर इस बार लग रहा है, उतना कभी नहीं लगा।' अस्पताल स्टाफ के ही कुछ लोगों की आपसी बातचीत से हमें पता चलता है कि कुछ डॉक्टरों की भी तीमारदारों से बहस हुई है। यहीं मालूम चलता है कि महिला वार्ड में भर्ती 17 पेशेंट के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद डॉक्टरों में भी अफरातफरी है।

इस बारे में कोविड मैनेजमेंट के विशेषज्ञ और एम्स में प्रोफेसर डॉक्टर अंजन त्रिखा कहते हैं। कि 'कोरोना जिस रफ्तार से फैल रहा है। अगले 15 दिन और कठिन होने वाले हैं। हर किसी को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना की दवाइयों की कोई कमी नहीं है। लेकिन मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा होने से बेड मिलने में दिक्कत जरूर आ रही है।'

बातचीत में डॉक्टर त्रिखा मानते हैं कि लगातार काम करने के कारण डॉक्टर अब धैर्य खो रहे हैं। एक सीनियर डॉक्टर नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं कि 'डॉक्टर और तीमारदार दोनों दबाव में हैं। दोनों पक्षों को संयम से काम लेना चाहिए।

कोरोना का कहर : अगले 15 दिन और कठिन,दिल्ली AIIMS मैं कोरोना वार्ड के सभी बेड फुल , बाहर से आए मरीज फुटपाथ पर बिता रहे रातें

कोरोना के अलावा सभी बीमारियों का इलाज बंद

एम्स प्रबंधन कोरोना से निपटने में जुटा है। ऐसे में अस्पताल की सामान्य OPD को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इमरजेंसी में भी सिर्फ कोरोना मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। इसके अलावा देश के कोने-कोने से लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए एम्स आते हैं, लेकिन एम्स प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल उनका इलाज या ओपीडी संभव नहीं है क्योंकि इस समय पूरा ध्यान कोरोना पर है।

सैंकड़ों मरीज अंडरब्रिज के नीचे रात गुजार रहे हैं रातें 

एम्स के बाहर फुटपाथ और अंडरब्रिज के नीचे सैकड़ों लोग इस इंतजार में बैठे हैं कि ओपीडी खुलने पर डॉक्टर उन्हें देखेंगे। इन लोगों से बात करने पर पता चलता है कि गांव वापस जाने पर खर्च भी बढ़ेगा और फिर एम्स में कब नंबर लगे, इसका भी पता नहीं है। इसलिए इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से आए दीपक के दो छोटे बच्चों को कैंसर हैं। दीपक बताते हैं कि 'वो काफी लंबे समय से यहीं पर रह रहे हैं ताकि इलाज हो सके, लेकिन अब एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के अलावा फिलहाल किसी बीमारी का इलाज नहीं होगा।

दीपक, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे एम्स के बाहर के फुटपाथ पर किसी तरह दिन काट रहे हैं। दीपक मीडिया से बात कर रहे होते हैं, तभी खाना बांटने वाली एक एनजीओ की गाड़ी आती है। वे बातचीत छोड़ कर कहते हैं कि पहले हम खाना ले लें, नहीं तो दिक्कत हो जाएगी। 55 साल की मीना देवी बिहार के समस्तीपुर से आई हैं। वे पिछले दो महीने से दिल्ली में हैं और रहने के लिए उन्होंने एक अस्थायी झोपड़ी जैसी बना ली है। बात करते ही वे रो पड़ती हैं। हाथ जोड़कर कहती हैं कि हमारा इलाज करवा दो, कोरोना के कारण किसी और को डॉक्टर नहीं देख रहे हैं। पास में खड़ा उनका बेटा उन्हें संभालता है, लेकिन उनकी सिसकियां जारी रहती हैं।

ऐसे ही एम्स में कोरोना के अलावा किसी और बीमारी का इलाज करवाने आए सैकड़ों लोग हैं और कमोबेश उनकी कहानी एक जैसी ही है। एम्स में इलाज कराने आए ऐसे लोगों के ठहरने के लिए एक एनजीओ ने अस्पताल के सामने रैन बसेरा बना रखा है। वहां पहुंचने पर देखने को मिलता है कि रैन बसेरे के मुख्य गेट पर ताला लगा है। रैन बसेरा के केयरटेकर राजू कहते हैं कि 'ये रैन बसेरा प्रेरणा NGO की ओर से चलाया जा रहा है। अब ये कई महीनों से बंद है, शायद इसका टेंडर नहीं हुआ है।'

यहीं, सरकारी एंबुलेंस के एक ड्राइवर 3बताते हैं कि वे एम्स के झज्जर वाले अस्पताल में एक मरीज को ले जा रहे हैं। कहते हैं कि 'हम लगातार बारह घंटे काम कर रहे हैं, कोरोना के मरीजों की संख्या देख अब डर लगने लगा है कि कहीं हमें कोरोना हुआ तो हमारे परिवार तक न पहुंच जाए। इसलिए हम इस समय घर ही नहीं जा रहे हैं।'

लोगों से बात करते हुए नजर आता है कि मरीजों को लेकर एंबुलेंस लगातार आ रही हैं और उनमें से ज्यादातर को बिना भर्ती के भेजा जा रहा है। दूसरी बीमारियों का इलाज करवाने आए कुछ लोग वहीं बैठे खुले आसमान को ताक रहे हैं तो कुछ लोग खाना बांटने आई गाड़ियों की लाइन में लगे हैं।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...