जानें बैतुल , बीजनोर, फरीदाबाद व कानपुर के ठगों के कारनामे -सायबर सेल ने बंद इन्श्योरेंस पॉलिसी में लाभ दिलाने के नाम पर 40 लाख रूपए की ठगी करने वाले रैकेट का किया पर्दाफाश - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Thursday, April 15, 2021

जानें बैतुल , बीजनोर, फरीदाबाद व कानपुर के ठगों के कारनामे -सायबर सेल ने बंद इन्श्योरेंस पॉलिसी में लाभ दिलाने के नाम पर 40 लाख रूपए की ठगी करने वाले रैकेट का किया पर्दाफाश

पहले खबर पाने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक कर एप्लीकेशन डाउनलोड करें https://play.google.com/store/apps/details?id=ghatak.reporter.techsell

बैतुल , बीजनोर, फरीदाबाद व कानपुर के ठगों के कारनामे

सायबर सेल ने बंद इन्श्योरेंस पॉलिसी में लाभ दिलाने के नाम पर 40 लाख रूपए की ठगी करने वाले रैकेट का किया पर्दाफाश,चार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल,
जानें बैतुल , बीजनोर, फरीदाबाद व कानपुर के ठगों के कारनामे -सायबर सेल ने बंद इन्श्योरेंस पॉलिसी में लाभ दिलाने के नाम पर 40 लाख रूपए की ठगी करने वाले रैकेट का किया पर्दाफाश
15 अप्रैल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सायबर योगेश चौधरी द्वारा संगठित अपराधियों द्वारा कारित ऑनलाईन ठगी के प्रकरणों में तत्‍काल निराकरण के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सायबर मुख्यालय भोपाल डॉ गुरकरन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना सायबर भोपाल में पंजीबद्ध अपराध  धारा 420ए 120 बीए 201 भाण्दण्विण्ए 66 डी आई टी एक्ट में विवेचना टीम द्वारा कानपुर उत्तरप्रदेश एवं दिल्ली से अलग.अलग ऑपरेशन कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरियादी ;अज्ञातद्ध द्वारा थाना सायबर एवं उच्च तकनीकी भोपाल में शिकायत  दर्ज कराई गई थी जिसमें आरोपियों द्वारा फरियादी से उनकी बंद बजाज एलायंस की इन्श्योरेंस पॉलिसी को चालू कराने के नाम पर वर्ष 2018 से 2020 तक उन्हें व्हाट्स एप्प व ईमेल कर पॉलिसी के संबंध में विभिन्न दस्तावेज भेजकर प्रक्रिया शुल्क का हवाला देकर 08 बैंक खातों में 40 लाख रुपये धोखाधडी पूर्वक जमा करा लिये थे। शिकायत पर  अपराध पंजीबद्ध कर 66 डी आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करने पर आरोपियों द्वारा दिल्ली और कानपुर से अपराध कारित करना पाया गया। निरीक्षक अभिषेक सोनेकर के नेतृत्व में विवेचना टीम द्वारा सर्वप्रथम 3 अप्रैल 2021 को कानपुर से आरोपी नितिन त्रिवेदी पिता गोविन्द कांत त्रिवेदी निवासी कानपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिसने अपने एक्सिस बैंक और आईण्डीण्एफण्सीण् बैंक खातों में लगभग पांच लाख रुपये प्राप्त किये थे। उसमें से कुछ राशि अन्य आरोपियों को दिल्ली ट्रांसफर की गई थी। नितिन त्रिवेदी स्वयं ही पूर्व में कई बैंकों में कार्य कर चुका है तथा बैंकिंग कार्यवाही की उसे सम्पूर्ण जानकारी थी। नितिन त्रिवेदी द्वारा अपने अन्य साथी जिसके माध्यम से उसके खातों में राशि प्राप्त हुई थी, की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत विवेचना टीम द्वारा गुड़गांव में दबिश देकर आरोपी अर्पित गुप्ता पिता राकेश गुप्ता, निवासी दिल्ली, जो गुड़गांव के एण् यूण् स्माल फायनेन्स बैंक में कॉर्पोरेट सैलरी विभाग में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत था। अर्पित और नितिन त्रिवेदी पूर्व में एक साथ इण्‍डसइण्ड बैंक दिल्ली में कार्य कर चुके हैं। दोनों ही आरोपी के इन्‍श्‍योंरेंस पॉलिसी के नाम पर ऑनलाईन ठगी करने वाले गिरोह से संपर्क थेए जिन्हें वे बैंकिंग सूचनाएं तथा बैंक खाते धोखाधड़ी की राशि प्राप्त करने हेतु उपलब्ध कराते थे। अर्पित गुप्ता से पूछताछ करने पर अन्‍य आरोपियों द्वारा इन्श्योरेंस पॉलिसी में लाभ दिलाने के नाम पर फर्जी नम्बरों से कॉल कर ऑनलाईन ठगी कारित की जा रही थी। आरोपी अर्पित गुप्‍ता की निशानदेही पर दिल्ली में बदरपुर थाना क्षेत्र में दबिश दी गईए जहाँ पर आरोपी सुप्रोभात माली पिता रविन माली निवासी दिल्लीए स्थाई निवासी बैतूलए मण्प्रण् एवं आरोपी रघु आनंद पिता पवन कुमार निवासी फरीदाबादए हरियाणा को पकड़ा। इनके द्वारा लाईका आयुर्वेदा हेल्थ एवं ब्यूटी प्रायवेट लिमिटेड नाम की कंपनी रजिस्टर्ड कराकर इसकी आड में कार्यालय में युवक.युवतियों को नौकरी पर रखकर विभिन्न कंपनियों की इन्श्योरेंस पॉलिसी का डाटा प्राप्त कर उनके धारकों को कॉल कर लुभावने ऑफर देकर उनसे प्रक्रिया शुल्क के तौर पर धोखाधड़ी पूर्वक विभिन्न बैंक खातों में राशि प्राप्त की जा रही थी।


आरोपियों के कार्यालय से एक डीवीआर  एक इन्टरनेट मॉडम, 16 मोबाईल फोन, 6 सिमकार्ड, 2 सीपीयूए 5 डेबिट कार्ड, तीन बैंक चेक, इन्‍श्‍योंरेंस पॉलिसी डाटा शीट और लगभग बीस हजार कंपनियों का डाटा जप्त किया गया है।

अपराध में उपयोग किये गये मोबाईलए सिम तथा इन्स्योरेंस पॉलिसी के जप्त डाटा को अन्य राज्यों की ऐजेंसियों को साझा किया जा रहा है जिनसे आरोपियों द्वारा की गई ठगी के और भी प्रकरण सामने आ सकते हैं। आरोपी द्वारा जिन खातों में राशि प्राप्त की गई है उनका अवलोकन कर पीडि़तों की पहचान की जा रही है। आरोपियों द्वारा अभी तक इस इन्श्योरेंस पॉलिसी फ्राड में करोड़ों रुपये की धोखाधडी किये जाने की संभावना है।

इस कार्यवाही में निरीक्षक अभिषेक सोनेकरए उप निरीखक देव सिंह धुर्वेए विनय नरवरिया मानू प्रकाश उपाध्याय, अश्विनी चौधरीए  स्वाति अहलावत प्रण् आरण् तरुण चौकीकर राजेश दीक्षितए आरक्षक सुरेश मीणा, धर्मेन्द्र शर्मा, भागवत सिंह और महिला आरक्षक रीतिका द्विवेदी द्वारा कोविड.19 संबंधी दिशा.निर्देशों का पालन करते हुये दिल्ली व कानपुर में जाकर विपरीत परिस्थियों में भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...