MP; जीवन रक्षक रेमडेसिविर मामला
हमीदिया से चोरी हुए 863 रेमडेसिविर के छह इंजेक्शन दिल्ली में भर्ती संक्रमित को लगे
हमीदिया अस्पताल के सेंट्रल ड्रग स्टोर से हुई 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी के मामले की जांच में नया मोड़ आ गया है। रविवार को जब पुलिस ने स्टोर के फार्मासिस्ट से पूछताछ की तो एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। उसने बताया कि जिस नंबर सीरीज के इंजेक्शन चोरी हुए थे, उसके छह इंजेक्शन दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कोविड पेशेंट को लग चुके हैं। दिल्ली के इंजेक्शनों की सीरीज का मिलान चोरी हुए इंजेक्शनों की सीरीज से हो गया है। इसके अलावा हमीदिया के डी ब्लाॅक में बने कोविड सेंटर के रिकाॅर्ड का मिलान सेंट्रल स्टोर के स्टाॅक से नहीं हो रहा है। मामले में क्राइम ब्रांच अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
कहां जुड़ी कड़ी...फार्मासिस्ट का साला संक्रमित है और दिल्ली में भर्ती है
- पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला कि सेंट्रल स्टोर के फार्मासिस्ट का साला कोरोना संक्रमित है और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है। उसको रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता थी।
- पुलिस ने जब फार्मासिस्ट से पूछताछ की तो उसने भी स्वीकार किया कि उसके साले की हालत गंभीर है। उन्होंने डी ब्लाॅक कोविड सेंटर से छह इंजेक्शन रेमडेसिविर के इश्यू कराए थे।
- यह इंजेक्शन वह 16 अप्रैल को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से लेकर दिल्ली पहुंचा था और अगली ट्रेन से वापस भी आ गया था।
- पुलिस ने दिल्ली के अस्पताल से इंजेक्शन की सीरीज बुलवाई तो उसका मिलान स्टोर से गायब हुए इंजेक्शन की सीरीज से हो गया।
- जबकि डी ब्लाक कोविड सेंटर के नर्सिंग स्टाफ ने साफ मना किया है कि उनके द्वारा फार्मासिस्ट को रेमडेसिविर इश्यू नहीं किए हैं।
548 इंजेक्शन डिमांड पर भेजे, 458 ही मिले, रिकॉर्ड में दर्ज 850 भेजे गए
पुलिस के मुताबिक एक गड़बड़ी यह भी सामने आई है कि सेंट्रल ड्रग स्टोर से 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक डी ब्लाक कोविड सेंटर की डिमांड पर 548 इंजेक्शन भेजे गए हैं। जबकि कोविड सेंटर के इंचार्ज ने बताया है कि उन्हें स्टोर से 458 इंजेक्शन ही मिले हैं। पुलिस ने जब रिकाॅर्ड जब्त किया और नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि रिकाॅर्ड में स्टोर से उन्हें 850 इंजेक्शन भेजे गए हैं। पुलिस अब उन कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है जो स्टोर से इंजेक्शन लेकर जाते थे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस घोटाले का खुलासा किया जाएगा।
अब लगाए जा रहे 5 सीसीटीवी कैमरे
हमीदिया में इंजेक्शनों की चोरी के बाद अब सेंट्रल ड्रग स्टोर में 5 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे लगाने के प्रस्ताव पर करीब दो महीने पहले चर्चा हुई थी। लेकिन, जिम्मेदारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, ऐसे में सीसीटीवी नहीं लग पाए थे। अब चोरी के बाद रविवार को सभी कागजी कार्रवाई पूरी की गई है। सोमवार दो कैमरे ड्रग स्टोर के अंदर और तीन कैमरे बाहर लगाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद