Post Top Ad
Thursday, June 24, 2021

Home
अपराध
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
होशंगाबाद
वर्दी के दाग अच्छे है? महिला पुलिसकर्मी सहित 3 पुलिसकर्मी महिला के साथ मिलकर चला रहे थे युवाओं को ब्लैकमेल करने की गैंग, होटल में युवाओं के बनाते थे वीडियो-फोटो, फिर होती थी वसूली।
वर्दी के दाग अच्छे है? महिला पुलिसकर्मी सहित 3 पुलिसकर्मी महिला के साथ मिलकर चला रहे थे युवाओं को ब्लैकमेल करने की गैंग, होटल में युवाओं के बनाते थे वीडियो-फोटो, फिर होती थी वसूली।
होशंगाबाद। होशंगाबाद में युवाओं के वीडियो, फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। ब्लैकमेलिंग की गैंग थाने से ही SI जय नलवाया चला रहा था, इसमें महिला हेड कांस्टेबल ज्योति मांझी और कांस्टेबल मनोज वर्मा और एक महिला शामिल थी। गैंग में शामिल सुनीता ठाकुर युवाओं को होटल लेकर जाती थी और वहां वीडियो और फोटो शूट करती थी। इसके बाद ये पुलिसकर्मी महिला के साथ मिलकर युवाओं को डरा-धमका कर रुपए वसूलते थे। मामला तब खुला जब पुलिसकर्मियों ने गैंग में शमिल महिला को वसूली में से कम रुपए दिए। उसने एसपी से शिकायत की, तीनों को निलंबित करने के बाद एसपी ने विभागीय जांच शुरू की है। महिला सेल प्रभारी डीएसपी आशुतोष पटेल मामले की जांच कर रहे हैं, जांच में पुलिस को 9 शिकायती आवेदन मिले जिन पर कोतवाली थाने की सील अंकित है, लेकिन 7 आवेदन का रिकाॅर्ड कोतवाली में नहीं है। थाने के बाहर की इन शिकायत पत्रों के माध्यम से ब्लैकमेलिंग गैंग की महिला और तीनों पुलिसकर्मी युवाओं को डराकर रुपए वसूलते थे। इधर कोतवाली थाने में फरियादी भविष्य वाधवानी द्वारा की एफआईआर में फरार गैंग की महिला सुनीता ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ में नई बातें ओर सामने आएगी।
पुलिस के मुताबिक जांच में महिला सुनीता ठाकुर द्वारा दिए गए 9 शिकायती आवेदन मिले हैं, सभी आवेदन पर कोतवाली थाने की सील लगी है। शिकायती पत्रों में खास बात है कि 7 आवेदन में ही एक जैसी हैंड राइटिंग और एक जैसे कागज पर लिखे हैं। शिकायती पत्रों पर न तारीख का उल्लेख और न शिकायत करने वाले के ठीक तरह से हस्ताक्षर हैं, जो सिर्फ साधारण कागज पर लिखे शिकायत जैसे हैं। महिला ने जिनकी शिकायत की, उन पर शोषण करने और रुपए न देने के आरोप लगाए हैं। हनीट्रैप गैंग की महिला और 3 पुलिसकर्मियों की ब्लैकमेलिंग का खेल पिछले चार-पांच माह से जारी था। हर बार किसी नए युवक, व्यक्ति से होटल या रूम पर ले जाकर महिला वीडिया, फोटो बनाती थी। इसके बाद पुलिस को बुला लेती और ब्लैकमेल करती थी। अभी तक 6 लोगों से महिला और पुलिसकर्मी ब्लैकमेल कर किसी से 20 हजार, 50 हजार व 80 हजार रुपए ले चुके है। ये पीड़ित इटारसी, होशंगाबाद, आंवलीघाट के रहने वाले है। आंवलीघाट के युवक से 50 हजार रुपए लिए। सातवीं वारदात इन्होंने सलकनपुर के सुशील मालवीय के साथ की, नर्मदा नदी के पास एक होटल में मिले थे, उसी दौरान पुलिसकर्मी वह जा पहुंचे। मामले में उस युवक से दो बार में साढ़े 7 लाख रुपए लिए गए, लेकिन गैंग की महिला को केवल 2 हजार रुपए ही पुलिसकर्मियों ने दिए। इससे महिला नाराज होकर 7 जून को कोतवाली थाने, एसपी को उसने शिकायत की। इसमें तीनों पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि इन्होंने मेरे नाम से झूठे मामले में ठगी की। एसआई श्रद्धा राजपूत ने मामले की जांच की। महिला से थाने की सील लगे आवेदन और बयान लिए। जांच में तीनों पुलिसकर्मियों के शामिल होने की पुष्टि हुई। एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित किया।
काेतवाली के सब इंस्पेक्टर जय नलवाया का भ्रष्टाचार व अन्य मामले में विवादों में पुराना नाता रहा है। करीब एक साल पहले रेत की अवैध वसूली समेत अन्य विवादों के कारण रामपुर थाने से एसआई नलवाया को हटाया गया था। लाेकायुक्त पुलिस ने रामपुर थाने के कुछ स्टाफ काे रिश्वत लेते पकड़ा था। इसमें जय नलवाया का नाम लेकर कुछ लाेग ढाबे वाले से रुपए वसूल रहा था, ऐसा वीडियाे जारी हुआ था। इस आधार पर नलवाया को हटाकर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया था। बाद में वह काेतवाली में तैनात किया गया था, लोकायुक्त भाेपाल में केस का डिसीजन नहीं हुआ है। कोतवाली थाने की महिला हेड कांस्टेबल ज्योति मांझी और कांस्टेबल मनोज वर्मा (मांझी) दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं। लंबे समय से दोनों होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर ही तैनात हैं। ज्योति मांझी के पति अशोक मांझी भी पुलिस में है। एसपी के अनुसार गैंग में हेड कांस्टेबल ज्योति मांझी आरोपी सुनीता ठाकुर के साथ मिली थी, वह भी नजर रखती थी। जहां लाेग फंसते दिखते थे, उन पर दबाव बनाती थी। महिला पुलिसकर्मी देखकर लोग डर जाते और रुपए दे देते, कांस्टेबल मनोज भी गैंग का सदस्य रहा। युवक, पुरुषाें काे डराकर रुपए लेता था। जाे रुपए मिलते थे, वे आपस में रख लेते थे।
सुनीता ठाकुर की हनीट्रैप गैंग में 3 पुलिसकर्मियों के नाम सामने आने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है, इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। आईजी, डीआईजी, एसपी तीनों पुलिसकर्मी की इस हरकत से नाराज है। सुनीता ठाकुर सहित तीनाें पुलिस वालाें के माेबाइल डिटेल की जांच होगी। गैंग में ओर कौन-कौन शामिल था, कॉल डिटेल में सामने आएगा। दोषी होने पर आरोपियों के खिलाफ भी केस दर्ज होगा। एसपी संतोष सिंह गौर ने कहा, ब्लैकमेलिंग मामले में नाम आने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। कोतवाली थाने की सील लगे 7 आवेदन मिले हैं, इनका थाने में कोई रिकाॅर्ड नहीं। महिला सेल डीएसपी आशुतोष पटेल मामले में जांच कर रहे हैं, अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रहे हैं।
Tags
# अपराध
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# होशंगाबाद
Share This
About Ghatak reporter
होशंगाबाद
Labels:
अपराध,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
होशंगाबाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद