Post Top Ad
Saturday, June 12, 2021

Home
अपराध
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
भोपाल
मध्य प्रदेश
राजधानी भोपाल मैं दिनदहाड़े अपहरण कर वसूले 50 दजार, साढ़े 4 लाख बाद मैं लेने की बात तय, यहां क्लिक कर जानें क्या है पूरा मामला।
राजधानी भोपाल मैं दिनदहाड़े अपहरण कर वसूले 50 दजार, साढ़े 4 लाख बाद मैं लेने की बात तय, यहां क्लिक कर जानें क्या है पूरा मामला।
भोपाल। दवा कारोबारी के अकाउंटेंट को उसके पूर्व परिचितों ने पांच लाख रुपए के लिए गुरुवार दोपहर कट्टा अड़ाकर दवा बाजार से अगवा कर लिया। बैंक एजीएम की ये कार उनका निजी ड्राइवर सर्विसिंग कराने के बहाने लेकर आया था। आरोपी उसे कार से लेकर पहले अवधपुरी पहुंचे और उससे जमकर मारपीट की। यहां जबरन उससे दो वीडियो बनवाए, जिसमें उससे रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और कट्टे बेचने की बात बुलवाई। इसके बाद उसे कटारा हिल्स लाए और पैसे न देने पर करंट भी दिया। 12 घंटे के बाद रात 2 बजे उसे तब छोड़ा, जब युवक ने आरोपियों को 50 हजार रुपए दे दिए। हनुमानगंज पुलिस ने छह में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिल्मी स्टाइल में ये वारदात साईं मंदिर कॉलोनी, स्टेशन बजरिया निवासी 21 वर्षीय कपिल पस्तोर के साथ हुई। टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि कपिल दवा बाजार स्थित स्वर्ण फार्मा में एकाउंटेंट है। यश अग्रवाल, राहुल उर्फ श्रीधर बड़कुर और मयंक सैनी उसके पुराने परिचित हैं। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे राहुल ने कॉल कर कपिल से मिलने के लिए कहा। दोपहर करीब दो बजे दोनों मिले तो राहुल उसे चाय पीने चलने का कहकर अपने साथ ले गया।
राहुल ने कपिल को एक कार में बैठाया, जिससे वह दवा बाजार आया था। इसमें पहले से ही ड्राइवर करण राठौर और ऋतिक बाथम बैठे थे। कपिल को लेकर तीनों हमीदिया रोड पहुंचे। यहां उनके दोस्त यश कार की पिछली सीट पर बैठा और मयंक आगे वाली सीट पर। इसके बाद उसे बीडीए कॉलोनी, अवधपुरी स्थित एक निर्माणाधीन मकान पर लेकर पहुंचे, यहां उन्होंने कपिल के दो वीडियो बनवाए। एक में कहलवाया- 'मैंने इस लॉकडाउन में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की है।' दूसरे में कहलवाया- 'मैं कट्टे भी बेचता हूं, जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें।'
आरोपियों को शक था कि कपिल ने रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचकर काफी कमाई की है। इसलिए आरोपी उससे पांच लाख रुपए की अड़ीबाजी कर रहे थे। कपिल ने डरकर अपने दोस्तों को कॉल कर ऑनलाइन पैसे मंगाकर राहुल के बैंक खाते में 45 हजार और 5 हजार के दो ट्रांजेक्शन किए। इसके बाद रात करीब दो बजे आरोपियों ने उसे छोड़ दिया। शेष साढ़े चार लाख रुपए जल्द ही देने की बात तय हुई थी। पुलिस ने यश, राहुल, मयंक, करण, ऋतिक और बोरा भाई के खिलाफ अपहरण, अड़ीबाजी, आपराधिक साजिश, मारपीट, धमकाने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। कुछ घंटों के भीतर पुलिस ने राहुल, यश, मयंक, बोरा और करण को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ऋतिक की अभी तलाश जारी है।
Tags
# अपराध
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# भोपाल
# मध्य प्रदेश
Share This
About Ghatak reporter
मध्य प्रदेश
Labels:
अपराध,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
भोपाल,
मध्य प्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद