रायसेन, क्षेत्र के विकास में नहीं रहेगी कमी, तेजी से किए जाएंगे विकास और निर्माण कार्य - स्वास्थ्य मंत्री। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Wednesday, August 18, 2021

रायसेन, क्षेत्र के विकास में नहीं रहेगी कमी, तेजी से किए जाएंगे विकास और निर्माण कार्य - स्वास्थ्य मंत्री।

क्षेत्र के विकास में नहीं रहेगी कमी, तेजी से किए जाएंगे विकास और निर्माण कार्य - स्वास्थ्य मंत्री।

  • स्वास्थ्य मंत्री ने गैरतगंज में 27 लाख रू के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन।

रायसेन, क्षेत्र के विकास में नहीं रहेगी कमी, तेजी से किए जाएंगे विकास और निर्माण कार्य - स्वास्थ्य मंत्री।

घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज नगर के विभिन्न वार्डो में 27 लाख रू से अधिक लागत के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कठिन दौर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने, मरीजों के त्वरित उपचार के साथ-साथ जरूरतमंदों के भोजन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विकास कार्यो सहित अनेक गतिविधियां बाधित हुई, जो अब धीरे-धीरे प्रारंभ हो रही हैं। क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं और कोई कमी नहीं आने देंगे। क्षेत्र के विकास के लिए जो भी निर्माण और विकास कार्य जरूरी, वह शीघ्र किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता विकास के साथ-साथ आमजन की सुरक्षा भी है, इसलिए कोरोना संक्रमण को रोकने तथा संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर संभव प्रयास किए गए। यह सभी के समन्वित प्रयासों, मेहनत का परिणाम है कि आज कोरोना संक्रमण नियंत्रण की स्थिति हैं। उन्होंने आमजन से कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लापरवाही नहीं बरतनी हैं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों का कड़ाई से पालन करें।

वैक्सीन लगवाकर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में बनें सहभागी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध इस लड़ाई में वैक्सीन सबसे कारगर हथियार है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को निःशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। अठारह वर्ष से अधिक आयु का कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए तेजी से काम किए गए। मुख्यमंत्री निरामयम आयुष्मान योजना के तहत चिन्हित अशासकीय अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमण के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं जिनमें से अनेक जगह प्लांट शुरू हो गए हैं। रायसेन जिला अस्पताल में बनाया गया ऑक्सीजन प्लांट भी शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले की अन्य तहसीलों में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

कोविड काल में प्रारंभ की गई अनेक योजनाएं

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना से प्रभावित लोगों, उनके परिजनों के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। कोविड बाल कल्याण योजना, कोविड उपचार योजना, कोरोना योद्धा, अनुग्रह सहायता, कोविड अनुकम्पा नियुक्ति सहित अनेक योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यवसायी अपना व्यवस्था पुनः प्रारंभ कर सके इसके लिए स्ट्रीट वेण्डर योजना चलाई जा रही है, जिसकी मदद से लाखों पथ विक्रेताओं ने अपना व्यवसाय फिर से प्रारंभ किया है। इसके अतिरिक्त कोई व्यक्ति भूखा ना रहे, इसके लिए जरूरतमंदों को केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने इन निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा गैरतगंज नगर के विभिन्न वार्डो में 27 लाख पॉच हजार रू लागत के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इनमें गैरतगंज के वार्ड नम्बर-1 में विधायक निधि से एक लाख रू लागत के चबूतरा निर्माण कार्य, वार्ड नम्बर-06 में शमशान घाट से गोपालपुर रोड तक 9.08 लाख रू की लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य तथा मुन्नालाल साहू के घर से देवेन्द्र पटेल के घर तक 9.21 लाख रू की लागत से सीसी रोड रिन्युबल कोट कार्य शामिल है। साथ ही वार्ड नम्बर-07 में मुंशीलाल के मकान से पाठा पुलिया तक 7.76 लाख रू की लागत के सीसी रोड निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम प्रियंका मिमरोट सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...