यह भी पढ़े :-
2 हजार का इनामी फरार ब्लैकमेलर, यूट्यूबर अजय आहूजा करता था पुलिस कर्मियों, अधिकारियों को भी ब्लैकमेल ? :- https://www.ghatakreporter.com/2021/11/2_26.html
कॉल गर्ल सप्लायर, ब्लैकमेलर, कथित पत्रकार अजय आहूजा पर शिवपुरी पुलिस प्रशासन का 2 हजार रु इनाम घोषित; देखे विडियो। :- https://www.ghatakreporter.com/2021/11/2_17.html
आईबीएन और तहलका यूट्यूबर दलाल अजय आहूजा का यह खेल कोई नया नहीं, यह सब ब्लैकमेल करने का इसका पुराना तरीका। :- https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_842.html
इस दलाल की जब हमने पोल खोलना प्रारंभ की तो इसने हमारी हत्या की साजिश रची तो एक लेख इसके लिये हमने लिखा नीचे लिंक को खोलकर अवश्य पढ़ें :-
https://www.ghatakreporter.com/2020/12/blog-post_529.html
कोरोना की दस्तक के बीच चल रहे शहर में बड़े आयोजन, एक दिन पहले मिले 2 पॉजिटिव मरीज।
 |
प्रतिकात्मक फोटो |
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। वैश्विक महामारी कोविड की बंदिशों के खत्म होते ही फिर से कोरोना के मरीज मिलना शुरू हो गए है। तो दूसरी ओर बरेली में दो बड़े आयोजन चल रहे हैं जिनमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंडालों के अंदर बैठे हुए हैं। जानलेवा बीमारी को दरकिनार कर एक दूसरे से सटकर बैठे हुए लोगों के चेहरे पर मास्क दिखाई नहीं दे रहा, मास्क के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का तो कहीं से कहीं तक पता ही नहीं चल पा रहा है। इस घातक बीमारी को दरकिनार करते हुए शहर में आयोजन चल रहे हैं। एक दिन पहले कोरोना के दो नए मरीज मंडीदीप में मिले थे। इनके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। कोविड महामारी के यह सभी मरीज मंडीदीप और औबेदुल्लागंज क्षेत्र में ही पाए गए है। वे मरीज भी बाहर के जिलों से लौटकर आए हैं और उनकी कोरोना की जांच भी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल और भोपाल स्टेशन पर हुई है। वहां पर यह लोग पॉजिटिव निकले तो उनके पते के आधार पर यह जानकारी रायसेन जिले के स्वास्थ्य विभाग को मिली है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कोविड के यह नए मरीज 10 दिनों के भीतर मिले है। जब से यह सूची स्वास्थ्य विभाग को मिली है, तब से स्वास्थ्य विभाग का अमला संक्रमित मरीजों के उक्त पते पर उन्हें खोज रहा है और उनके परिवार के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की कोरोना की जांच करवाई जा रही है। अब तक 10 लोगों की जानकारी मिल गई है, उनमें से चार लोगों को होम क्वारेंटाइन करवा दिया है। जबकि छह लोगों का स्वास्थ्य ठीक है और 4 लोगों ने अपने आपको को बाहर चला जाना बताया है।
इनका कहना है...
कोरोना के जो नए मरीज मिले हैं, उनमें कोई वाराणसी से लौटा है तो कोई अपने व्यापार के सिलसिले में दूसरे शहरों दिल्ली आदि शहर से होकर वापस आया है। वहां पर संक्रमित होने के बाद वे यहां पर आए हैं। रेलवे स्टेशन पर उनकी जांच हुई है। फिर भी जिले में सतर्कता के साथ ही जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।
डॉ. दिनेश खत्री, सीएमएचओ
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद