फरार ब्लैकमेलर यूट्यूबर अजय आहूजा करता था पुलिस कर्मियों, अधिकारियों को भी कैसे करता हैं ब्लैकमेल ?
- पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के के सभी फोन कॉल रिकॉर्ड करता है और बनाता है वीडियो ?
- कैसे करता है गरम गोस्त का ऑफर ?
घातक रिपोर्टर नेटवर्क, भोपाल।
भोपाल। एक एसा शातिर ब्लैकमेलर जिस पर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने कर रखा है 2 हजार का इनाम घोषित। मध्यप्रदेश पुलिस को दे रहा है अभी तक चकमा। जानिए क्या है इसकी कार्य प्रणाली। सूत्रों की माने तो सर्वप्रथम पुलिस अधिकारी ही होते हैं इसके निशाने पर। सूत्रों की माने तो यह ब्लैकमेलर सबसे पहले थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों को अपने जाल में फंसता है। फंसाने के लिए बड़े ही शातिर दिमाग का प्रयोग करता है। बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए सबसे पहले किसी भी थाना क्षेत्र में जाकर थाना प्रभारी के पैर छूकर इसका डायलॉग होता है "सर आपका आशीर्वाद चाहिए, इस क्षेत्र में कार्य करना है" बस यहीं से प्रारंभ होती है इसकी कारगुजारियाँ। इसके बाद क्षेत्र में घूमना व ज्यादातर समय थाने के आस-पास या थाने मैं बिताना, थाने पर आने वाले शिकायती आवेदनों मैं से मुख्य रूप से पारिवारिक विवाद हो या कोई किसी प्रेम संबंधों मैं अनबन इन सब पर रखता था नजर। इसके निशाने पर वह लोग आ जाते हैं। थाने पर आने वाले आवेदनों मैं एक किसी कमजोर पक्ष को डराकर पुलिस से सेटिंग कराने की बात कर कुछ पुलिस कर्मियों या थाना प्रभारियों को कुछेक दिन पूरी कमाई देकर अधिकारियों का विस्वास हासिल कर लेता है। अधिकारियों का पूर्ण रूप से विस्वास हासिल करने के बाद देर रात की पार्टियों का दौर प्रारंभ कर देता है और फिर यहाँ से भी चलता है शातिर दिमाग की शातिर चालें।
कैसे करता है गरम गोश्त का ऑफर
इसके करिबियों की मानें तो रात को शराब पार्टियां कर गरम गोश्त परोसने की बात करता है। सूत्रों की मानें तो रात को होने वाली पार्टियों में खुद कम शराब पीकर दोस्तों को ज्यादा शराब पिला कर इस स्तर तक पहुंचा देना कि सामने वाले को कोई अपनी गरिमा भूल जाये या सुधबुध न रहे और ठीक इसी समय सामने वाले को गरम गोश्त का ऑफर कर देना इसकी कार्यशैली का मुख्य हिस्सा है। इस वक़्त भी यह अपने एक साथी को साथ रखकर गुप्त कैमरे से वीडियो बनवाता रहता है और कई लोग इसके जाल मैं फस जाते है। अगर इसके जाल मैं कोई फस गया तो फसने वाले क्लाइंट के विडियो बनाने के लिए गुप्त केमरों की पूरी व्यवस्था भी रखता है। इसके ब्लैकमेलिंग के खेल की कई घटनाएँ घट जाने के बाद इसके एक करीबी महिला ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की अजय आहूजा ने कैसे इनके पति को लड़कियों का ऑफर दिया था।
आगे पढ़ेंगे
पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के पास जाकर साथ फोटो खिंचवा कर क्या करता है उनका उपयोग।
कैसे हासिल कर लेता है सैटेलाइट चैनलों की आईडी।
यह भी पढ़े :-
इस दलाल की जब हमने पोल खोलना प्रारंभ की तो इसने हमारी हत्या की साजिश रची तो एक लेख इसके लिये हमने लिखा नीचे लिंक को खोलकर अवश्य पढ़े।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद