Post Top Ad
Monday, April 18, 2022
Home
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
धर्म
नरसिंहपुर
मध्य प्रदेश
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, 111 फुट ऊंची प्रतिमा के साथ 12 ज्योर्तिलिंगों की होगी स्थापना, रावतपुरा सरकार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया भूमि पूजन।
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, 111 फुट ऊंची प्रतिमा के साथ 12 ज्योर्तिलिंगों की होगी स्थापना, रावतपुरा सरकार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया भूमि पूजन।
घातक रिपोर्टर, धर्मेन्द्र साहू, नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा।
तेंदूखेड़ा। राजमार्ग चौराहे पर भगवान भोलेनाथ की विशाल शिव प्रतिमा और दर्शनीय रमणीय स्थल बनाने की दिशा में संत शिरोमणि रावतपुरा सरकार के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन की गई। इसका सौभाग्य विधायक संजय शर्मा को प्राप्त हो रहा है। इस मौके पर रावतपुरा सरकार ने अपने आर्शीवचनों में स्पष्ट किया कि मानव शरीर के विकास के लिए जहां भोजन की जरूरत होती है वहीं मानव के कल्याण के लिए आध्यात्मिक भोजन की जरूरत हुआ करती हैं। पुण्य सलिला मां नर्मदा के किनारे तटीय क्षेत्रों में आध्यात्मिक दृष्टि से यह सब होना चाहिए था। वर्ष 1987-88 में जब में पहली बार यहां से गुजरा था तब मैने यहं देखा था तब यहा कुछ नहीं था लेकिन जब में केदारनाथ पंहुचा तो मुझे वहां पर प्रेरणा मिली उस प्रेरणा के अनुरूप ही यहां पर एक विषाल षिव क्षेत्र बनने जा रहा है। रावतपुरा टीकमगढ़ के बाद अब राजमार्ग क्षेत्र में यह दर्षनीय स्थल बनेगा।
षिव दूसरे कष्ट ग्रहण कर सुख प्रदान करने वालेष्षक्ति त्यागऔर सर्मपण एवं समानभाव रखने वाले एक मात्र ऐसे देवता है जो सभी को बाटते है इसलिये इन्हें देव आदिदेव कहा जाता है। सोमबार के दिन हो रहे इस षिवधाम की स्थापना का श्रेय विधायक संजय षर्मा को मिल रहा है। हर किसी व्यक्ति को यह श्रेय नहीं मिल पाता जो व्यक्ति लोभ मोह माया से दूर रहता है। उसी को यह सब नसीब हो पाता है। मानव स्वभाव में लोक कल्याण की भावना निहित होनी चाहिये। यहां पर मूर्ति लगाने का एकमात्र उद़्देष्य केवल आध्यात्मिक विकास कराना है। मंदिर में श्रद्धा भाव चढ़ने से व्यक्ति के मनोरथ पूर्ण हो जाते है और व्यक्ति समाज की मुख्यधारा से जुड़ जाता है।
संतषिरोमणि रावतपुरा सरकार ने मंदिर की संरचना के बारे में काफी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर दो ढाई साल में बनकर पूर्ण होगा। गुजरात के इंजीनियर आरकेटेक्ट आकर इसकी संरचना बनायेगें। तथा बैंगलोर और राजस्थान के कलाकारों द्वारा मूर्ति का निर्माण होगा। लगभग 100 से 111 फुट की इस मूर्ति की ऊंचाई रखने का रखने का लक्ष्य रखा गया है। पहले गणेष जी फिर हनुमान जी के साथ यहां पर 12 ज्योर्तिलिंगों की स्थापना होगी। परिक्रमावासियों को ठहरने के लिए एक धर्मषाला बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए अलग से ठहरने की सुविधा, वृद्धों को आध्यात्मिक दृष्टि से पुस्तकालय बच्चों के लिए खेलनें को एक सुंदर पार्क, तथा मुख्य द्वार से लेकर मंदिर परिसर में पर्यावरण सुरक्षा संरक्षण शुद्ध प्राण वायु की दिषा में 1000 वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य है। और भी देवी देवताओं की मूर्ति यहां पर लगेगी।
जब हम एक सुंदर आध्यात्मिक दर्षनीय स्थल पहुंचते है तो उसमें हमारे विचारों में परिवर्तन आता है। इसी विषय को दृष्टिगत रखते हुए संजय ष्षर्मा के माध्यम से यह श्रेष्ठ कार्य यहां पर करने का वीणा लिया गया है। इस मंदिर का नामकरण बाद में किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, फिल्म अभिनेता आषूतोष राणा, जालम सिंह पटैल, सुनील जायसवाल, मैथलीषरण तिवारी, दीनदयाल ढिमोले, देवेंद्र पटैल, राव ष्षैलेंष सिंह, सतपाल पलिया, संदीप पटैल, अजय गुप्ता प्रदीप रघुवंषी, अनुज प्रताप सिंह, किषोर राय सहित आसपास क्षेत्रों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। क्षेत्रीय विद्वान पंडितों के द्वारा रावतपुरा सरकार की वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ आगवानी की गई।
Tags
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# धर्म
# नरसिंहपुर
# मध्य प्रदेश
Share This
About Ghatak reporter
मध्य प्रदेश
Labels:
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
धर्म,
नरसिंहपुर,
मध्य प्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com







No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद