नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, जल संरक्षण की दिशा में पहल, श्रमदान कर बहर की सफाई। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Friday, April 8, 2022

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, जल संरक्षण की दिशा में पहल, श्रमदान कर बहर की सफाई।

जल संरक्षण की दिशा में पहल, श्रमदान कर बहर की सफाई।

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, जल संरक्षण की दिशा में पहल, श्रमदान कर बहर की सफाई।

घातक रिपोर्टर, धर्मेन्द्र साहू, नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा।
तेंदूखेड़ा। संपूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे जलाभिषेक कार्यक्रम के तहत कलेक्टर रोहित सिंह के द्वारा मिले दिशा निर्देश के अनुसार तेंदूखेड़ा में भी श्रमदान कर रामघाट के समीप बनी अंग्रेजी शासन काल के समय की बहर की सफाई नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में कर्मचारियों के द्वारा की गई। पुराने जल स्रोतों की साफ सफाई कराने की दिशा में नगर में मुनादी करवा कर सभी वर्गो का सहयोग मांगा गया है।गौरतलब रहे कि नगर में रिकार्ड के अनुसार 17 कुये कुछ झरने कुंड और दो तालाब भी है। लेकिन इनका उचित तरीके से रख रखाव ना होने की स्थिति में नगर के आधे से ज्यादा कुएं विलुप्त हो गये है तो कुछ कुओं को कचड़ा घर बनाकर उनका नामो-निशान ही मिटा दिया गया है तो कुछ कुंडों में निस्तार और नालियों का गंदा पानी छोड़ कर उनको उपयोग लायक ही नहीं छोड़ा है। अब बढ़ते जल संकट को देखते हुए यही पुराने जल स्रोत काम आयेंगे।सुविधा भोगी बनकर इन जल स्रोतों को बर्बाद करने में कहीं ना कहीं स्थानीय लोगों की ही भूमिका रही है। जिस तरह से हम नर्मदा जल की बर्बादी और धरती का सीना फाड़कर लगातार पानी खींचकर मनमानी पर उतारू हो गए हैं निश्चित तौर पर इसी पानी को बूंद बूंद तरसना पड़ता है। छः साल पूर्व ही इसी तेंदूखेड़ा में गर्मी के मौसम में पैसा देकर पानी खरीदना पड़ता था। यदि हम जल स्रोतों को सहेजकर रखते या फिर अभी भी यदि सजग होकर आगे आकर इनकी साफ सफाई कर बरसात का पानी इन जल स्रोतों में भरना शुरू कर देते हैं तो निश्चित तौर पर जमीनी जल स्तर को बढ़ाया जा सकता है।

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा, जल संरक्षण की दिशा में पहल, श्रमदान कर बहर की सफाई।

बहर की सफाई कर कर्मचारियों को दिलाई शपथ

बहर की सफाई कर अपने कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए जल संरक्षण  संवर्धन के तहत पानी की बरबादी को रोकने और बड़े बड़े भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने की बात रखते हुये सीएमओं श्रीकांत पाटर ने नागरिकों से अपील की है कि इस अभियान में शामिल होकर अपनी सहभागिता जरुर निभायें और सहयोग कर अपने अपने पड़ोसियों को प्रेरित करें बगैर जनसहयोग के कुछ हासिल नहीं होगा। इसलिए सभी लोग अपनी स्वयं की जिम्मेदारी मानकर सहयोग करें।

पशु पक्षियों की प्यास बुझाने रखें जल पात्र

भीषण इस गर्मी के मौसम में जहां नदी नाले तालाब सूख गए हैं। पशु पक्षियों को पानी की एक गंभीर स्थिति बन जाती है ऐसे समय में सीएमओ ने नगर की  सभी सेवा भावी स्वयं सेवी संस्थाओं से सहयोग की अपील करते हुए पशु पक्षियों को अपने अपने स्तर से पानी की व्यवस्था अपने मकानों के समीप जल पात्र रखकर या फिर टांकों के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर रखने की बात कही है। नगर परिषद द्वारा इस दिशा में पहल तो की ही जा रही है यदि सभी वर्गो का सहयोग मिलेगा तो और भी बेहतर होगा।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...