रायसेन, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर आप यह संकल्प लें कि बहू, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार नहीं करेंगे बल्कि उनकी रक्षा करें - पंडित प्रदीप मिश्रा। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Saturday, April 9, 2022

रायसेन, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर आप यह संकल्प लें कि बहू, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार नहीं करेंगे बल्कि उनकी रक्षा करें - पंडित प्रदीप मिश्रा।

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर आप यह संकल्प लें कि बहू, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार नहीं करेंगे बल्कि उनकी रक्षा करें - पंडित प्रदीप मिश्रा।

  • भारत माता की आन-बान और शान पर कभी आंच नहीं आने देंगे।

रायसेन, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर आप यह संकल्प लें कि बहू, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार नहीं करेंगे बल्कि उनकी रक्षा करें - पंडित प्रदीप मिश्रा।

घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। चैत्र माह की नवरात्रि की अष्टमी पर घर-घर और देवी मंदिरों में कन्या पूजन और कन्या पूजन का बड़ा महत्व होता है। लेकिन आपका इस कन्या पूजन आदि पुण्य कार्य तभी सही सफल होंगे जब आप इस शिवकथा पंडाल में यह संकल्प लें कि हम कन्या पूजन, कन्या भोजन कराने के साथ ही घर की बहू-बेटियों और महिलाओं, बुजुर्ग माताओं पर कभी भी जुल्म-अत्याचार नहीं करेंगे। बल्कि उनकी रक्षा करने के साथ ही हरसंभव मदद भी करेंगे। आप किसी भी भंडारे में भोजन ग्रहण करें तो मिलजुलकर यह संकल्प लें कि भारत माता, नारी शक्ति, भारत भूमि पर हम कहीं भी आंच नहीं आने देंगे। यह विचार शनिवार को यहां के दशहरे ग्राउंड पर आयोजित कुबरेश्वर धाम सीहोर के विश्व विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा संगीतमयी त्रिपुंड शिव महापुराण कथा के 7वें रोज समापन अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने आयोजन समिति श्री अमरनाथ सेवा समिति रायसेन के लिए आभार प्रकट किया। कथा सुनने के लिए शनिवार को लगभग ढाई लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु उमड़े, पंडाल में भी जगह कम पड़ गई। जिसे जहां जगह मिली वहाँ खड़े होकर, बैठकर शिवकथा को पूरे मनोयोग से सुनी। कथा में संचालन आशीष वर्मा ने किया। कथा के मुख्य जजमान बनें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसी अग्रवाल उनकी धर्मपत्नी शोभा अग्रवाल, प्रवीण मिश्रा उनकी धर्मपत्नी सीमा मिश्रा, दिनेश अग्रवाल उनकी धर्मपत्नी ऋचा अग्रवाल, राजेन्द्र राजू सक्सेना उनकी धर्मपत्नी अनीता सक्सेना बनीं। शनिवार को शिवकथा के आखिरी दिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, युवा समाजसेवी मनोहर मेहरा धनोरा, विदिशा के पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टण्डन, एएसपी अमृत मीणा, विधायक प्रतिनिधि ब्रजेश चतुर्वेदी, बबलू ठाकुर, बीजेपी नगर मण्डल अध्यक्ष आदित्य जीतू शर्मा, अशोक राठौर, राजेन्द्र राजू राठौर, केशराम साहू आदि ने फर्श पर बैठकर शिवकथा सुनीं।

रायसेन, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर आप यह संकल्प लें कि बहू, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार नहीं करेंगे बल्कि उनकी रक्षा करें - पंडित प्रदीप मिश्रा।

शिव कृपा के बिना कुछ संभव नहीं

पंडित मिश्रा ने शिवकथा को ऊंचाइयां देते हुए कहा कि भगवान शिव की कृपा के बगैर कुछ संभव नहीं होता है। सदाशिव भगवान की जिस जीव आत्मा पर मेहरबानी हो जाए समझो वह भव सागर पार हो जाता है। शिव की कृपा करुणा दया उसी व्यक्ति पर होती है मन चित्त से भगवान की भक्ति पूजन में समर्पित हो जाएं। इस संसार सागर में हरेक जीवात्मा को मेरे औघड़दानी की शक्ति भक्ति में एकाकार हो जाना चाहिए। तभी वह भक्तों पर करुणा दया बरसाते हैं। घर के मुखिया, बुजुर्गों को अपने बच्चों का कभी अहित नहीं करते। इस मृत्युलोक भूमंडल में मनुष्य यदि शिव की भक्ति महिमा करते हैं तो उन्हें जीवन में कभी दुख तकलीफ नहीं आतीं हैं।इसीलिए मनुष्य को शिव माता पार्वती की अविरल भक्ति पूजन आराधना करते रहना जरूरी है। कर्म चाहे अच्छे या बुरे हों बन्दे को महादेव के भरोसे छोड़ देना चाहिए। संसार सागर में मनुष्य को कर्म करने के बाद फल को बाबा काशी विश्वनाथ के हवाले छोड़ देना चाहिए।

रायसेन, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर आप यह संकल्प लें कि बहू, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार नहीं करेंगे बल्कि उनकी रक्षा करें - पंडित प्रदीप मिश्रा।

घरों में माताएं बच्चों को सनातनी हिन्दू धर्म का पालन करना सिखाएं

सद्गुरु का कर्म सदमार्ग, राष्ट्रीयता की भावना को बचाए रखने, सभ्यता, भारतीय प्राचीन संस्कृति बचाए रखना चाहिए। माता बहनों से मेरा निवेदन है कि अच्छा ज्ञान संस्कार के साथ ही सनातनी हिन्दू धर्म के नियम पालन करना सिखाएं। यह माता बहनों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।पण्डित मिश्रा ने आगे कहा कि आपकी औलादों को मोबाइल वाट्सएप चलाने की आदतों में बिल्कुल नहीं ढालें।

रायसेन, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर आप यह संकल्प लें कि बहू, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार नहीं करेंगे बल्कि उनकी रक्षा करें - पंडित प्रदीप मिश्रा।

बेटा-बेटियां धर्म परिवर्तन से बचें

पंडित मिश्रा ने एक बार फिर माता बहनों और युवा युवतियों को सीख देते हुए कहा कि अपने माता पिता के भरोसे विश्वास को नहीं तोड़ें। बड़े अरमानों से उन्होंने आपको उच्च शिक्षा दिलाने पुणे मुंबई भोपाल इंदौर भोपाल भेजा है। बेटा-बेटियों आप किसी के बहकावे छलावे में आकर धर्म परिवर्तन न करें। बल्कि आज यह संकल्प लें कि हम सनातन हिन्दू धर्म को बचाए रखेंगे।

भारत हिन्दू अखंड राष्ट्र बने

हम सभी भारत वासियों को आज शिवकथा पंडाल में यह संकल्प लें कि भारत देश हिन्दू अखंड राष्ट्र बने। भारत देश दुनिया का विश्व गुरु बनकर देशों का नेतृत्व करे यही हमारी कामना है।

रायसेन, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर आप यह संकल्प लें कि बहू, बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार नहीं करेंगे बल्कि उनकी रक्षा करें - पंडित प्रदीप मिश्रा।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...