Post Top Ad
Thursday, April 7, 2022
Home
अपराध
उत्तर प्रदेश
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
देश
UP, महाबली प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से कब्जाई जमीन को कराया मुक्त।
UP, महाबली प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से कब्जाई जमीन को कराया मुक्त।
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से 'बाबा का बुलडोजर' जिस तरीके से शहरों में करोड़ों की अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर जमीनों को कब्जे से मुक्ति दिलाई जा रही हैं। वही अब बाबा का बुलडोजर गांव देहातों में पहुंचने लगा है जो औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के बिझाई गांव में देखने को मिला। यहां सालों से ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा था जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने कई बार अधिकारियों से थी। क्योंकि, उस जमीन पर पंचायत भवन बनना था, पानी की टंकी लगनी थी लेकिन गांव के ही दबंगों ने उस पर अपना कब्जा जमा लिया था। जिसके बाद फिर से एक बार बाबा का बुलडोजर चला तो जमीन मुक्त कराई गई। 2022 में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनी और एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण की। वैसे ही अधूरे पड़े कामों को निपटाने के लिए फिर से एक बार बुलडोजर का सहारा लिया। अब शहरों में ही नहीं, अब गांव देहात में उन क्षेत्रों में पहुंच गया है जहां सालों से गांव की ग्राम समाज की जमीनों पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। जिसकी शिकायत भी कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन जैसे ही एक बार फिर से बीजेपी सरकार पूर्ण बहुमत से आई तो अवैध हुई जमीनों पर कब्जे को लेकर बुलडोजर चलना शुरू हो गया। पूरा मामला औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के बिझाई गांव का है जहां प्रधान ने ग्राम विकास को लेकर अपने गांव में पंचायत भवन को बनवाने के लिए पानी की टंकी को लेकर ग्राम समाज की जमीन को चिन्हित किया था। लेकिन गांव के ही कुछ लोगो ने वर्षों से उस जमीन पर अपना कब्जा जमा लिया था। प्रधान ने ग्राम विकास को लेकर कई बार जमीन को खाली कराने का प्रयास भी किया लेकिन गांव के लोग एक होकर विरोध करने लगते और जमीन पर लड़ाई-झगड़ा करने लगते जिसको लेकर ग्राम प्रधान चरण सिंह ने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की। लेकिन शिकायत के बावजूद भी अधिकारी अनसुना कर देते हैं और जमीन की जांच की बात कहकर मामले को आगे बढ़ा देते हैं। इस बार प्रशासन शासन से सख्त नजर आ रहा है और साथ में अपने बुलडोजर को लेकर चल रहा है। बिझाई गांव में पुलिस प्रशासन के साथ राजस्व टीम एक साथ बुलडोजर को लेकर अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहुंचे वर्षों से कब्जाई हुई जमीन को मुक्त कराया। अब गांव के लिए ग्राम पंचायत पानी की टंकी का निर्माण शुरू होगा जो शासन प्रशासन की तरफ से पहले ही स्वीकृत कर दिया गया था। इस पूरे मामले को लेकर एडीएम रेखा एस चौहान ने बताया कि दिबियापुर क्षेत्र के गांव बिझाई का एक मामला सामने आया था। जहां ग्राम प्रधान चरण सिंह द्वारा शिकायत की जा रही थी कि गांव के ही कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रखा है। यह जमीन पर कब्जा कर रखा है और जमीन के लिए पहले से ही शासन प्रशासन की स्वीकृति पर उस जमीन पर ग्राम पंचायत और पानी की टंकी लगनी है, जिसको लेकर आज राजस्व टीम और पुलिस की टीम ने एक होकर बुलडोजर से अवैध कब्जे को हटाया।
Tags
# अपराध
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com




No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद