Post Top Ad
Sunday, May 29, 2022

Home
अपराध
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन, 27 कृषक सेवा सहकारी समितियों, 5 सहकारी बैंक शाखाओं में 21.3 कराेड़ रुपए का किया था गबन।
रायसेन, 27 कृषक सेवा सहकारी समितियों, 5 सहकारी बैंक शाखाओं में 21.3 कराेड़ रुपए का किया था गबन।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। कलेक्टर अरविंद दुबे, उप पंजीयन विभाग के आयुक्त पुष्पेंद्र सिंह, बैंक सीईओ एनयू सिद्दीकी ने की थी समितियों और बैंकों में भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा।समीक्षा बैठक में 5 सहकारी बैंक की शाखाएं और सहकारिता समितियों में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। जिन मामलों में भ्रष्टाचार पकड़ा जा चुका हैं उनमें लाखों-करोड़ों रुपये के गबन और धोखाधड़ी कर 21 करोड़ 3 लाख रुपए की राशि शाखा प्रबंधक और सहकारी समितियों के प्रबंधक और कर्मचारियों ने हड़प कर ली है। तमाम प्रयासों के बावजूद महज 65.58 लाख रुपए की राशि ही वसूल की जा सकी है।
इस भ्रष्टाचार के खेल में जिला सहकारी बैंक की कलेक्टाेरेट रायसेन शाखा रायसेन की एमई शाखा बाड़ी, उदयपुरा और बेगमगंज स्थित शाखाएं शामिल हैं। इन शाखाओं के खातों में मिलीभगत से हेराफेरी कर राशि का गबन किया गया है। शनिवार को कलेक्ट्रोरेट में कलेक्टर दुबे ने समीक्षा करते हुए 6 सहकारी समितियों के कर्मचारियों पर एफआईआर के निर्देश भी दिए हैं।
जिले की 5 सहकारी बैंक शाखाओं में 3 करोड 9 लाख 268 हजार रुपए का गबन किया गया है। कार्रवाई के बावजूद गबन की गई राशि में से महज 3.71 लाख रुपए ही वसूल किए जा सके हैं। वहीं कार्रवाई के नाम इन पांच बैंक शाखाओं के 4 कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया जा चुका है तो वहीं 1 कर्मचारी का निलंबन किया गया है।
1. फर्जी ऋण वितरण
जिले में सहकारी बैंक शाखाओं और सहकारी समितियों में फर्जी तरीके से ऋण वितरण कर जिले में करीब 8 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि हड़प ली गई है। इनमें ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां मृतक के नाम पर फर्जी तरीके से ऋण वितरण कर दिया गया है। वहीं दूसरी और इस तरह के मामले बेगमगंज, बरेली, सांची में सामने आएं हैं।
2. समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी
समर्थन मूल्य पर करोड़ों रुपए की गेहूं खरीदी की जाती हैं। गेहूं की इस खरीदी में सहकारी समितियों में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन समितियों के माध्यम से बीते सालों तक गेहूं की पूरी खरीदी की जाती रही है। कहीं समिति प्रबंधक तो कहीं समिति के कर्मचारी गेहूं की खरीदी में हेरफेर कर लगभग 1 करोड़ 83 लाख रुपए का गबन किया गया है।
3. खाद बिक्री में 2.17 कराेड़ रुपए का हेरफेर
शासन द्वारा किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर खाद, बीज के लिए ऋण दिया जाता है। जिले में 116 सहकारी समितियां हैं। यहां से किसान खाद और बीज खरीदते हैं। समितियां जिला विपणन संघ से खाद खरीदती हैं। किसानों से खाद-बीज की राशि वसूल कर जमा कराने में 2 करोड़ 17 लाख रुपए की राशि की धोखाधड़ी कर गबन किया गया है।
27 सहकारी बैंकों की शाखाओं और सहकारी समितियों में किए गए भ्रष्टाचार के मामलों में समीक्षा की गई है। इस दौरान 6 समितियों के कर्मचारियों पर एफआईआर के निर्देश दिए गए है। प्रयास ये है कि गबन की गई की वसूली होना चाहिए। इससे बैंक और किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।
अरविंद दुबे, कलेक्टर, रायसेन
Tags
# अपराध
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
अपराध,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद