Post Top Ad
Sunday, July 31, 2022
समाप्त हो रही सावन के झूले की रिवाज।
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। सावन माह आते ही आंगन में लगे पेड़ पर झूले पड़ जाते थे और महिलाएं कजरी गीतों के साथ उसका आनंद उठाती थीं। समय के साथ पेड़ गायब होते गए और बहुमंजिला इमारतों के बनने से आंगन का अस्तित्व लगभग समाप्त हो गया। ऐसे में सावन के झूले भी इतिहास बनकर हमारी परंपरा से गायब हो रहे हैं। अब सावन माह में झूले कुछ जगहों पर ही दिखाई देते हैं। जन्माष्टमी पर मंदिरों में सावन की एकादशी के दिन भगवान को झूला झुलाने की परंपरा जरूर अभी भी निभाई जा रही है।सावन का महीना आते ही गांव और शहर के मोहल्लों में झूले पड़ जाते थे। सावन की मल्हारें गूंजने लगती थी। ग्रामीण युवतियां व महिलाएं एक जगह देर रात तक श्रावणी गीत गाकर झुला झूलने का आनंद लेती थीं। वहीं जिन नवविवाहिताओं के पति दूरस्थ स्थानों पर होते थे उनकों इंगित करते हुए विरह गीत सुनना अपने आप में लोककला का ज्वलंत उदाहरण हुआ करता था। झूले की पेंगो पर नवयुवितयों का अल्हड़ गायन शैली अब यादों में सिमट कर रह गई है। सामाजिक समरसता की मिसाल, जाति-पाति के बंधन से मुक्त अल्हड़पन लिए बालाओं की सुरीली किलकारियां भारतीय सभ्यता का वह अंदाज ही निराला था। सावन को अपनी मस्ती में सराबोर देखना हो तो किसी गांव में चले जाइए।
जहां पेड़ों की डालों पर झूला डाले किशोरियां, नवयुवतियां या फिर महिलाएं अनायास ही दिख जाती थीं। सावन के ये झूले मस्ती और अठखेलियों का प्रतीक होते थे। पूरे गांव में आम, नीम, इमली के पेड़ों पर कई जगह झूले डाले जाते थे। इस पर युवक व बच्चे मस्ती किया करते थे। विशेष बात यह थी कि इस झूले पर सभी जाति के लोग झूलते। बुद्धिजीवी वर्ग सावन के झूलों के लुप्त होने की प्रमुख वजह सूख सुविधा और मनोरंजन के साधनों में वृद्धि को मान रहे हैं।आधुनिकता की चकाचौंध में प्रसिद्ध कजरी व रिमझिम फुहारों के बीच झूला झूलने की परंपरा अब अतीत की यादें बनती जा रही हैं। कजरी के रस में डूबने की बजाए महज कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पूर्व की परंपराओं को मात्र निभाया जा रहा है। सावन मास चढ़ते ही जगह-जगह सावन के फुहारों की बीच झूला झूलती महिलाएं प्रसिद्ध कजरी अपने बलमा के जगावे सांवर गोरिया, चूड़िया से मार मार के तथा कइसे खेले जइबू सावन में कजरिया, बदरिया घेरी आई ननदी आदि गीत गाते हुए बरबस ही सबका मन मोह लेती थी। इन गीतों में सौंदर्य, श्रृंगार, भावों की अभिव्यक्ति होती थी। अश्लीलता का नामोनिशान नहीं होता था, लेकिन एक दशक से ये सारी लोक परंपराएं धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही हैं। कुछ महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में इस परंपरा को जीवंत रखने के लिए झूले लगाकर कजरी आदि गीत गाकर सावन मास का एहसास कराती हैं।
Tags
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# देश
# धर्म
Share This
About Ghatak reporter
धर्म
Labels:
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
देश,
धर्म
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com




No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद