Post Top Ad
Monday, August 15, 2022

Home
अपराध
उत्तर प्रदेश
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
देश
शिक्षक पर लगा छात्र को शौचालय में बंधक बनाने का आरोप, पूरी रात्रि छात्र शौचालय में रहा बंद।
शिक्षक पर लगा छात्र को शौचालय में बंधक बनाने का आरोप, पूरी रात्रि छात्र शौचालय में रहा बंद।
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
याकूबपुर। बेला थाना क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्र को शौचालय में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। कक्षा का छात्र पूरी रात्रि शौचालय में बंद रहा। आरोप है कि विद्यालय का एक शिक्षक दलित छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करता है। उक्त मामले का वीडियो रविवार को वायरल होने के बाद पुलिस ने शिक्षक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को वायरल हुए वीडियो के अनुसार मामला उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौली शिव का है। जहां पर कक्षा 6 का छात्र अंकित कुमार पुत्र रामपाल निवासी पुर्वा दुजे 5 अगस्त यानि शुक्रवार को विद्यालय में पढ़ने गया था। आरोप है कि विद्यालय की छुट्टी के समय शिक्षक ने छात्र को शौचालय में बंद कर ताला लगा दिया और घर चला गया। बच्चे के घर पर न पहुंचने पर परिजन परेशान हुए और उसे ढूंडते रहे, पर उसका कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन जब विद्यालय और शौचालय खोला गया तो छात्र शौचालय में बंद मिला। उक्त घटना से परिजनों में खासा आक्रोश व्याप्त हो गया। जिन्होंने विद्यालय पहुंच कर घटना के प्रति अपना विरोध जताते हुए आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित छात्र के पिता रामपाल ने बताया कि वह लोग पूरी रात्रि परेशान रहे। दूसरे दिन सुबह उनका बच्चा शौचालय में बंद मिला। जिसके बाद बच्चा घर आ रहा था, शिक्षक ने उसे घर नहीं आने दिया। बिस्कुट खिलाया, 50 रूपए दिये और कहा कि कहीं कुछ नहीं कहना। जब मैं पहुंचा तो बोले कि हो गया, सब सही हो जायेगा, आगे से ऐसा नहीं होगा।
वहीं छात्र अंकित का कहना है कि शिक्षक उसे रोटी फेंककर देते हैं। सब्जी दोबारा मांगने पर गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं। घटना की जानकारी होने के बाद शनिवार को भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवल प्रताप सिंह आजाद संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ पीड़ित छात्र के गांव पुर्वा दुजे पहुंचे। जहां पर उन्होंने परिजनों से वार्ता करने के बाद आरोप लगाया कि विद्यालय के शिक्षक विजय कुशवाहा द्वारा दुर्भावना के तहत दलित छात्र अंकित को शौचालय में बंधक बनाया गया। कहा कि गांव वालों का कहना है कि उक्त शिक्षक दलित छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करता है। खाने में दलित छात्रों को दूर से रोटी दी जाती है। कहा कि यही शिक्षा है, यही विद्यालय है, यही विकास है। यह तो लगातार चलता आ रहा है। मांग की कि शिक्षक विजय कुशवाहा के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाये। भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा बनाया गया वीडियो रविवार को वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। उक्त मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि रविवार को सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल हुआ। जिसके माध्यम से क्षेत्र के गांव पिपरौली शिव के विद्यालय में एक दलित छात्र को शौचालय में बंद करने का मामला संज्ञान में आया। जिसके बाद मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से स्वयं मिला और उनसे तहरीर प्राप्त कर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है। बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के पिता रामपाल की तहरीर पर एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Tags
# अपराध
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद