Post Top Ad
Monday, August 1, 2022
Home
अपराध
उत्तर प्रदेश
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
देश
UP, पुलिस ने टप्पे बाजी गिरोह के चार सदस्यों को 4.5 लाख के माल सहित किया गिरफ्तार।
UP, पुलिस ने टप्पे बाजी गिरोह के चार सदस्यों को 4.5 लाख के माल सहित किया गिरफ्तार।
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। जनपद में विगत काफी समय से एक टप्पेबाज गिरोह के संक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। उक्त गिरोह द्वारा जनपद की भोली-भाली महिलाओं को टारगेट करके उनको अपनी बातों में लेकर उनके पहने हुए आभूषणों को उतरवाकर फरार हो जाते थे। उक्त गिरोह द्वारा जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई घटनाएं कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में विभिन्न थानों पर कई अभियोग पंजीकृत किये गये थे। महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं की संवेदनशीलता तथा पुलिस के प्रति विश्वास कायम रखने हेतु एवं उक्त गिरोह की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी औरैया तथा थाना कोतवाली से पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा जनपद में विगत में घटित हुई विभिन्न टप्पेबाजी की घटनाओं के सम्बन्ध में पीड़िताओं से वार्ता करते हुए विभिन्न साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा था तथा घटना स्थल के आस पास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा था। इसी क्रम पुलिस टीम द्वारा संकलित साक्ष्य के आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित कर मुखबिरों को सक्रिय करते हुए उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे।
इसी क्रम में आज दिनांक 01.08.2022 को सावन में तृतीय सोमवार के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान एसओजी औरैया व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 05.30 बजे नेशनल हाईवे भाउपुर के पास उक्त गैंग के 04 सदस्यों की गिरफ्तारी की गयी जिनके पास से भारी मात्रा में टप्पेबाजी/लूट की घटनाओं से सम्बन्धित माल की भी बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग औरैया, इटावा, जालौन तथा आस पास के जनपदों में टप्पेबाजी की घटनाएं करते हैं। हम लोग अकसर भोली-भाली व वृद्ध महिलाओं को टारगेट करते है तथा उन्हें उनके परिवारीजनों मृत्यु व दुर्घटना व बीमारी आदि की आशंका बताकर अपनी बातों ले लेते है फिर उनसे उनके पहने हुए आगषूणों को उतरवाकर एक रूमाल में बांधकर उन्हें 05 या 10 कदम आगे जाने को कहते है जब महिलाएं हमारी बातों में आ जाती है तो हम लोग वहां से सामान लेकर भाग जाते है तथा उक्त माल को राजपुर कानपुर देहात नि० ज्वैलर्स छोटे अवस्थी पुत्र विजय अवस्थी को बेच देते है।
1. गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 16.03.2022 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिबियापुर बाईपास बम्बा के पास एक महिला से पैरों की पायल, सोने की बाले तथा 01 हजार रूपये ले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 203/22 धारा 328, 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।
2. गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 12.07.2022 को थाना कोवताली क्षेत्रान्तर्गत गोपाल वाटिका के पास महिला से एक मंगल सूत्र, 01 चैन, 02 अंगूठी, 02 कान के बाले ले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 547/22 धारा 420 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।
3. गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 25.06.2022 को थाना एरवाकटरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमरेडा से महिला से गले का लॉकेट, कानों के बाले उतरवाकर ले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना एरवाकटरा पर मु0अ0सं0 150/22 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।
4. गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 05.07.2022 को थाना विधूना क्षेत्रान्तर्गत तहसील के पास एरवाकटरा रोड के पास से एक महिला से 45000रू0 नगद, 04 अगूंठी, झुमकी व एक चैन ले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना विधूना पर मु.अ.सं. 241/22 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।
5. गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 21.07.2022 को थाना अजीतमल क्षेत्रान्तर्गत मेला ग्राउण्ड के पास अम्बेडकर नगर से एक महिला से 02 कान के कुण्डल, 01 ओम व कुछ पैसे ले गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 297/22 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।
Tags
# अपराध
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Labels:
अपराध,
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com





No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद