UP, राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों एवं कलाकारों ने दी प्रस्तुति। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Wednesday, August 17, 2022

UP, राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों एवं कलाकारों ने दी प्रस्तुति।

राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों एवं कलाकारों ने दी प्रस्तुति।

UP, राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों एवं कलाकारों ने दी प्रस्तुति।

घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। राज्यमंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उत्तर प्रदेश शासन राकेश कुमार राठौर एवं जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। वहां राष्ट्रीय धुन पर राष्ट्रगान का गायन किया गया और शपथ भी दिलाई गई। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक विभाग से आए कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत किया गया। मंत्री द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों एवं शहीद सैनिकों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत करना है। आजादी के दौरान वीर सपूतों द्वारा दी गई कुर्बानियों की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखना है। कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के दौरान प्रत्येक नागरिक द्वारा अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर सम्मान प्रदर्शित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के कल्याण एवं विकास के प्रति सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को याद करते हुए कहा कि आजादी के पूर्व 14 अगस्त का दिन देश के लिए बहुत ही भीषण रहा था। उस दिन अखंड भारत के टुकड़े-टुकड़े किए गए थे। भारत ने हर प्रकार की चुनौती को स्वीकार किया तथा आने वाली समस्याओं को चुनौती के रूप में स्वीकार भी किया। इसका परिणाम यह निकला कि भारत आज विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि देश आज स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अनगिनत वीर सपूतों-नायकों की कुर्बानियों को याद करने एवं उनके सम्मान के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त 2022 की अवधि में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनपद के समस्त नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार जनपद में विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री द्वारा अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्रों को टेबलेट, वृद्धावस्था पेंशन योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण भी किया गया। उक्त के दौरान मंत्री द्वारा 100 शैय्या चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण भी किया गया। मंत्री ने देवकली मंदिर स्थित शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित किया तथा मंडी समिति में 75 पल्लेदारों को सम्मानित किया और विकासखंड औरैया के ग्राम शाहाब्दा में बने अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण एवं वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, डिप्टी कलेक्टर एवं समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन सहित गणमान्य व्यक्ति एवं स्कूल के बच्चे, संस्कृत विभाग से आए हुए कलाकार एवं जनप्रतिनिधि सहित जन सामान्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...