Post Top Ad
Friday, September 2, 2022
Home
अपराध
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
भोपाल
मध्य प्रदेश
सागर
सागर पुलिस ने किया अंधे कत्लों का सीरियल किलर गिरफ्तार।
सागर पुलिस ने किया अंधे कत्लों का सीरियल किलर गिरफ्तार।
भोपाल। सागर के आर्ट एन्ड कामर्स कालेज से 30 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति का शव कालेज के गेट के पास बने कमरे में पड़ा हुआ है। सूचना की तस्दीक पर मौके पर पहुंचकर फरियादी राहुल पिता शंभुदयाल दुबे उम्र 28 साल निवासी आनंद नगर मकरोनिया ने रिपोर्ट लेख कराई कि पिता शंभुदयाल दुबे रोज की तरह दिनांक 29.08.22 को रात्रि 09.30 बजे चौकीदारी करने हेतु आर्ट एन्ड कामर्स कालेज गये थे। सुबह कालेज के अन्य चौकीदार जगदीश रैकवार ने फोन करके बताया कि तुम्हारे पिता की मृत्यु हो गई है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोते समय मेरे पिता के सिर पर बड़ा सा पत्थर पटककर उनकी हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार सागर शहर में 27-28 अगस्त की रात्रि में थाना केन्ट में भैसा बायपास पर स्थित एक ट्रक बाडी रिपेयरिंग गैरिज में चौकीदार की हत्या, झांसी बस स्टैण्ड स्थित ग्रीन होटल में सो रहे चौकीदार के साथ मारपीट तथा 30-31 अगस्त को मोतीनगर थाना क्षेत्र में भोपाल रोड पर रतोना ग्राम सतपाल पेट्रोलपंप के सामने एक निर्माणाधीन मकान के अंदर सो रहे चौकीदार की हत्या कर दी गई थी। सागर शहर में हो रही लगातार हत्याओं से शहर में एक भय का वातावरण निर्मित हो रहा था व लोगो में चर्चा व भय बना हुआ था। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक अनुराग, उपपुलिस महानिरीक्षक विवेक राज सिंह ने पुलिस अधीक्षक सागर को उक्त घटनाओं के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये। जिस पर से पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, ज्योति सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक प्रवीण अस्थाना, निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में शहर के थाना प्रभारियों एवं कर्मचारियों की एक विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु क्षेत्र व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय किया गया। विशेष टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान थाना केन्ट के घटना स्थल के सामने गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया, कैमरों में घटना स्थल का मुख्य गेट नजर आ रहा था, थाना सिविल लाईन के घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे एवं मृतक के मोबाईल बंद होने के स्थान, घटना स्थल तक के सभी संभावित स्थानों के सीसीटीवी कैमरे चेक कराये गये। थाना मोतीनगर के घटना स्थल ग्राम रतौना के आसपास खेतों, पहाड़ी क्षेत्रों व ग्राम भापेल, हफसिली, अमावनी, रतौना रेल्वे स्टेशन के आसपास सघन सर्चिंग अभियान चलाया जाकर ग्रामीणो की मदद से आरोपी की तलाश एवं पतारसी के प्रयास किये गये। इन सभी प्रयासों से उक्त घटनाओं के संदिग्ध की हुलिया के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जिसके आधार पर संदिग्ध व्यक्ति का स्कैच तैयार कर जिले एवं अन्य जिलों में भी प्रसारित किया गया। साथ ही मुखबिरों को भी इसकी पतारसी हेतु लगाया गया। इसी दौरान ऐसे कुछ साक्ष्य प्राप्त हुये जिसके आधार पर संदिग्ध की जानकारी प्राप्त करने हेतु एवं त्वरित कार्यवाही हेतु विशेष टीम के अंतर्गत उनि नेहा सिंह गुर्जर, प्रआर ब्रजेश शर्मा, अमित पटेल, मुकेश, अमित चौबे, आरक्षक आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, प्रिंस जोशी, मनीष तिवारी, सायबर सेल से अमित शुक्ला को भोपाल रवाना किया गया। जहां पुलिस टीम ने भोपाल रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, लॉज, होटल, धर्मशालाओं, आदि संभावित स्थानों पर कई लोगों से हुलिया के आधार पर पूछताछ की एवं संभावित स्थानों की सीसीटीवी फुटैज देखकर संदिग्ध की पतारसी की। पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक मुखबिर द्वारा उक्त हुलिया का संदेही कोहेफिजा क्षेत्र में देखा गया है। कोहेफिजा क्षेत्र से भोपाल पुलिस एवं जीआरपी भोपाल की मदद लेते हुये संदेही आरोपी को दस्तयाब किया गया। संदेही आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिवप्रसाद पिता नन्हे वीर धुर्वे उम्र 18 साल 8 माह निवासी केकरा थाना केसली जिला सागर का होना बताया। संदेही आरोपी ने सागर के थाना सिविल लाईन में हत्या की घटना, थाना केन्ट क्षेत्र में एक हत्या की घटना, थाना मोतीनगर क्षेत्र में एक घटना एवं हाल ही में थाना खजूरी जिला भोपाल में की गई हत्या की घटना स्वीकार किया। मौके पर ही थाना सिविल लाईन में मृतक शंभुदयाल दुबे से लूटा हुआ मोबाईल एवं एक अन्य मोबाईल जो कि थाना खजुरी कोहेफिजा में हुई हत्या की घटना से संबंधित है, बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ और साक्ष्य संकलन करने के लिये विस्तृत पूछताछ जारी है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अब तक की पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का उद्देश्य नकारात्मक ख्याति प्राप्त करने के लिये एवं धनसंग्रहण के लिये और अकेले आदमी को आसानी से निशाना बनाया जाकर उससे मोबाईल और रुपये ऐठने के लिये मारपीट व हत्या करना पाया गया है। आरोपी पूर्व में भी महाराष्ट्र में इसी प्रकार के मामले में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर है। आरोपी के अन्य आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
Tags
# अपराध
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# भोपाल
# मध्य प्रदेश
# सागर
Share This
About Ghatak reporter
सागर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com



No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद