राजधानी में ब्रिटिश महिला के सामने कैब ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, ऑटो चालक ने महिला मैनेजर से की छेड़छाड़। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Monday, September 5, 2022

राजधानी में ब्रिटिश महिला के सामने कैब ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, ऑटो चालक ने महिला मैनेजर से की छेड़छाड़।

राजधानी में ब्रिटिश महिला के सामने कैब ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, ऑटो चालक ने महिला मैनेजर से की छेड़छाड़।

राजधानी में ब्रिटिश महिला के सामने कैब ड्राइवर ने की अश्लील हरकत, ऑटो चालक ने महिला मैनेजर से की छेड़छाड़।

दिल्ली। राजधानी में कैब ड्राइवर की ओर से विदेशी महिला के सामने अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, धौलपुर इलाके में ऐप बेस्ड कैब ड्राइवर ने ब्रिटिश महिला के सामने अश्लील हरकत की, जिसका पीड़िता ने विरोध किया। फिर पुलिस में कैब ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 23 साल की पीड़िता लंदन की रहने वाली है और पेशे से वकील है। वह अपने दोस्त के साथ एक हफ्ते पहले भारत घूमने आई थी। वह फरवरी तक भारत के अलग-अलग इलाकों में घूमने की तैयारी करके आई थी। इस दौरान वह अपने मित्र के साथ उदयपुर भी गई। शुक्रवार को जयपुर से विमान के जरिए वह आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची, एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद पीड़िता के दोस्त ने मोबाइल के जरिए टैक्सी बुक की। दोनों ही टैक्सी में सवार होकर साउथ दिल्ली की तरफ से रवाना हुए। दोनों को वहां के एक फाइव स्टार होटल जाना था। इसी दौरान महिला ने देखा कि कैब ड्राइवर अश्लील हरकत कर रहा है, जिसके बाद महिला ने विरोध जताया। फिर इस बारे में उसने पुलिस को 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कैब ड्राइवर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। पिछले 6 महीने से नामी कैब कम्पनी में रजिस्ट्रेशन करवाकर कैब चला रहा है।

वही, कुछ माह पहले आईटीओ के नजदीक एक ऑटो चालक ने एसबीआई की महिला मैनेजर के साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़िता ने जैसे-तैसे चलते ऑटो से कूदकर जान बचाई। उधर, आरोपी पीड़िता का मोबाइल और बैग लेकर फरार हो गया। अंधेरे में रोते हुए 24 साल की पीड़िता ने अपने परिवार को खबर देने के बाद पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने बताया कि वह शाहदरा से एक ऑटो में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए सवार हुई। चलते समय उसकी मां ने ऑटो का नंबर नोट करने के अलावा उसकी फोटो भी खींच ली। ड्राइवर पुराने लोहे के पुल से होता हुआ आउटर रिंग रोड पर पहुंचा। आईटीओ के नजदीक सुनसान जगह पर अचानक आरोपी ने ऑटो रोका और टॉयलेट जाने की बात की, उस समय काफी अंधेरा था। टॉयलेट से वापस आने के बाद आरोपी ने ऑटो में बैठकर पीड़िता के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। दोनों के बीच गुत्थम-गुत्थी हो गई, आरोपी ने ऑटो भगा लिया। पीड़िता ने ऑटो रोकने के लिए कहा तो आरोपी ने ऑटो में डंडा होने की बात कर उसे मारने की धमकी दी। कुछ दूर जाकर जैसे ही ऑटो धीमे हुए पीड़िता ने चलते ऑटो से कूदकर जान बचाई, इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...