ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव सघ ने आयुष्मान कार्ड बनाने के सम्बंध में प्रशिक्षण का किया बहिष्कार
सिलवानी। ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा पूर्व में समय-समय पर ज्ञापन व आवेदन के माध्यम से शासन-प्रशासन को कार्य कि अधिकता व शासन से प्राप्त अत्यधिक सूक्ष्म मानदेय पर काम करने को लेकर व परिवारिक भरण पोषण का आकलन लगाते हुए समस्त विभागों को पत्राचार किया गया था। जिसमें अन्य विभागों द्वारा मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन को छोड़कर कार्य कराने पर अपनी असहमती ग्राम रोजगार सहायक के प्रति मनरेगा कमिशनर को पत्र में भेजी गई थी व राशि देने से साफ-साफ इंकार किया था। इसी तारतम्य में मनरेगा आयुक्त कार्यालय से पत्र जारी किया गया था कि ग्राम रोजगार सहायकों से मनरेगा का पूर्णकालीक कार्य लिया जावे, आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन का कार्य भी राशि प्राप्त होने की स्थिती में ग्राम रोजगार सहायक से लिया जा सकता है। अन्य किसी विभाग का कार्य ग्राम रोजगार सहायक से न लिया जाये। ग्राम रोजगार सहायक सचिव संघ का हर एक सदस्य मनरेगा युक्त कार्यालय से जारी पत्र का पालन करते हुए स्पष्टता व्यक्त कर रहे की हमारे द्वारा आयुश्मान कार्ड से सबंधित कोई भी कार्य नहीं किया जावेगा व भविष्य में भी अन्य विभागों के कार्य हमारे द्वारा जब तक नहीं किया जावेगा जब तक की हमे कार्य के अनुपात में पारिश्रमिक प्राप्त न हो।




No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद