Post Top Ad
Tuesday, November 15, 2022
Home
उत्तर प्रदेश
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
देश
डेंगू से मौत का सिलसिला जारी, एक ही दिन में बच्ची समेत 5 लोगों की गई जान, ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़े हालात।
डेंगू से मौत का सिलसिला जारी, एक ही दिन में बच्ची समेत 5 लोगों की गई जान, ग्रामीण क्षेत्रों में बिगड़े हालात।
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। जनपद में डेंगू से डेंगू से मौतों का सिलसिला जारी है। सोमवार को बुखार से 5 लोगों की मौत हो गई है। डेंगू से जिले में मौत के सिलसिला लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग कंट्रोल रूम से लेकर डेंगू वार्ड बनाकर भले ही अपने को सक्रिय दिखा रहा है, लेकिन मरीजों के पर्याप्त इलाज की जगह अस्पताल रेफलर सेंटर बने हुए हैं। कई सरकारी अस्पताल में जांच तक नहीं हो रही है। जिन गांव में हालात बिगड़ रहे हैं, वहां पर टीम जाकर प्राथमिक इलाज कर रेफर कर रही है। पैथोलॉजी सेंटर जांच के नाम पर 600 से दो हजार तक वसूल कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच के नाम पर इस वसूली को रोकने की जगह सब होने दे रहे हैं। सरकार भले ही डेंगू के बचाव के लाख दावे कर रही हो, लेकिन औरैया का स्वास्थ्य विभाग इन दावों पर महज हवा हवाई साबित हो रहा है। सोमवार को बुखार से ग्रसित बच्ची समेत पांच की मौत हो गई। जिले में अब तक बुखार से दस लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। औरैया ब्लॉक के फरीदपुर के साथ ही सहायल, लहरापुर, उपरेंगा, फफूंद में हर घर में लोग बुखार से पीड़ित हैं। सहायल कस्बा निवासी अंकित ने बताया कि दो दिनों से पिता प्रमोद बाथम (48) को बुखार आ रहा था। निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे, घर आने पर सोमवार को हालत बिगड़ी और मौत हो गई। उपरेंगा गांव निवासी देवेंद्र (52) तीन दिन से बुखार से पीड़ित थे।भाई उमेश चंद्र ने बताया कि हालात गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां रविवार देर रात उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने डेंगू होने की बात कही थी। शहर की कांशीराम कालोनी निवासी राजेश राजपूत ने बताया कि सात वर्षीय बेटी राधा को कई दिन से बुखार आ रहा था। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। ब्लाक भाग्यनगर क्षेत्र के तरई गांव में भी एक सप्ताह से बुखार से कई लोग पीड़ित हैं। गांव के सौरभ ने बताया कि बाबा सिद्ध नारायण अग्निहोत्री (60) को तीन दिन से बुखार आ रहा था। सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें चिचौली स्थित 100 शैया युक्त जिला अस्पताल ले गए, जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर में देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दिबियापुर में बाबू दयाराम नगर निवासी पिहू (12) कि बुखार से मौत हो गई। वहीं, उसके पिता अमित तिवारी भी कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। बताते चलें कस्बे में हर तीसरे घर में लोग बुखार से पीड़ित हैं, लेकिन अभी तक फॉगिंग नहीं कराई गई है। इसके चलते लोगों में आक्रोश है। हर रोज सरकारी आंकड़े मानें तो दस से 12 मरीज निकल रहे हैं और जांच की संख्या एक सैकड़ा नहीं पहुंच रही है। जबकि जिले भर में खुली करीब 50 पैथोलॉजी की बात करें तो हर पैथोलॉजी पर दिन भर में सैकड़ों मरीज जांच करा रहे हैं। सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव इटावा व कानपुर से प्लेटलेट्स व्यवस्था करने का दावा जरूर कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत जीरो है।
Tags
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# देश
Share This
About Ghatak reporter
देश
Labels:
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com



No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद