Post Top Ad
Tuesday, February 7, 2023

Home
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
राजनीति
रायसेन
रायसेन, विकास यात्रा के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री ने 10 करोड़ रू से अधिक राशि के कार्यो का किया भूमिपूजन तथा लोकार्पण।
रायसेन, विकास यात्रा के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री ने 10 करोड़ रू से अधिक राशि के कार्यो का किया भूमिपूजन तथा लोकार्पण।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं सांची विस क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा विकास यात्रा के दूसरे दिन सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गीदगढ़टोला में आयोजित कार्यक्रम में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में विकास यात्रा ग्राम गीदगढ़टोला, शक्तिटोला, सेमरा, मुढ़ियाखेड़ा, भर्तीपुर, बेरखेड़ी होते हुए ग्राम खोहा पहुंची। इस दौरान गांव में आयोजित कार्यक्रमों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने 10 करोड़ रू से अधिक राशि के विभिन्न विकास और निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने अनेक हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने विकास यात्रा के दौरान ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए पूरे प्रदेश में जनसेवा अभियान चलाकर गॉवों और नगरों में जाकर नागरिकों से आवेदन लिए गए तथा पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सांची सहित सम्पूर्ण प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें विकास और निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण किया जा रहा है। साथ ही हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि विकास यात्रा के पहले दिन सांची विधानसभा क्षेत्र में लगभग साढ़े चार करोड़ रूपए के कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया गया। आज भी विभिन्न निर्माण कार्यो की शुरूआत की जा रही है। चाहे गॉव हो या नगर, हर जगह विकास कार्यो की सौगात दी जा रही है। विकास के किसी भी मामले में क्षेत्र पीछे ना रहे, इसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित केन्द्र और प्रदेश सरकार की अनेकों योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। विकास यात्रा में भी नागरिकों से आवेदन लिए जाकर त्वरित कार्यवाही कर पात्रतानुसार स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा मीणा ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यो तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते दी। साथ ही ग्रामीणों से संवाद कर योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में भी पूछा। इस अवसर पर सांची जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्चना पोर्ते, जनपद उपाध्यक्ष शगंगाराम चौकसे सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।
विकास यात्रा के दूसरे दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा ग्राम गीदगढ़ टोला में 342.66 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गीदगढ़ से गीदगढ़ टोला तक बीटी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत ग्राम गीदगढ़ में 55.48 लाख रुपए लागत की और ग्राम भंवरखेड़ी में 52.73 लाख रुपए लागत से शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन कार्य का भी शिलान्यास किया गया। ग्राम सेमरा में आयोजित विकास यात्रा कार्यक्रम में 475.86 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 4.32 किमी लंबे सेमरा मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया तथा ग्राम मुड़ियाखेड़ा में 72.85 लाख रू लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा ग्राम भरतीपुर में 37.84 लाख रू की लागत से निर्मित गौशाला तथा 3.85 लाख रू लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया गया। साथ ही ग्राम शाहपुर में 28.26 लाख रू की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
Tags
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
राजनीति,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद