Post Top Ad
Wednesday, February 1, 2023
Home
उत्तर प्रदेश
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
प्रभार एवं मत्स्य मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय सहित कई जगह का किया निरीक्षण।
प्रभार एवं मत्स्य मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय सहित कई जगह का किया निरीक्षण।
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। प्रभार एवं मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड बिधूना के प्राथमिक विद्यालय नुनारी, विकास खण्ड सहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय भूलाहार, ग्राम सेहुद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री ने ग्राम नुनारी में विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति कम पायी, जानकारी लेने पर पता चला कि विद्यालय के समय बदलने से कई बच्चों को जानकारी नहीं है। जिस पर नाराजगी जताते हुए अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय में साफ-सफाई आदि को लेकर निर्देश भी दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार के निरीक्षण के समय मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर्स व स्टाफ की उपस्थिति कम पायी, साथ ही सामुदायिक शौचालय में ताला लगा हुआ पाया और स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देख नाराजगी जताई और केंद्र प्रभारी से कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं पूर्ण रूप से जनता तक पहुंचे। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय भूलाहार के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित पाई गई। ग्राम सेहुद में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण कराए जाने हेतु संबंधित संस्था के इंजीनियर को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराया जाए जिससे कि लोगों को जल्द से जल्द सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके। मंत्री ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव को निर्देश दिए कि मेडिकल कालेज के लिए आने-जाने वाला रास्ता शीघ्र सही करा दिया जाए, जिससे आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने नुमाइश पंडाल में चल रहे देवकली महोत्सव 2023 के अंतर्गत किसान सम्मेलन के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी सरकार द्वारा कोई भी योजना जमीनी स्तर तक नहीं पहुंचती थी, लोग दलाली में ही लिप्त रहते थे, परंतु वर्तमान भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने योजनाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाया है और योजनाओं की राशि लाभार्थी के सीधे खाते में पहुंचाई है। इस दौरान माननीय मंत्री ने विभागों द्वारा लगाए गए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की छोटी-छोटी वीडियो क्लिप भी प्रचार-प्रसार हेतु बनवा कर रखें। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने किसान सम्मेलन के दौरान प्रभारी एवं मत्स्य मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दो शिशुओं को अन्नप्राशन तथा दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की और रुद्राक्ष के पौधे का रोपण भी किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राम मिश्रा, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
Tags
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
Share This
About Ghatak reporter
ताजा खबर
Labels:
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com



No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद