Post Top Ad
Thursday, March 23, 2023

Home
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन/बरेली, जबलपुर-इंदौर रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी शुरू, आरवीएनएल का सर्वे का काम प्रारंभ।
रायसेन/बरेली, जबलपुर-इंदौर रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी शुरू, आरवीएनएल का सर्वे का काम प्रारंभ।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन/बरेली।
बरेली। जबलपुर से बुधनी होकर इंदौर तक लगभग 342 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन परियोजना से बरेली नगर में रेल का होगा आगमन और अब नगर बरेली भी नहीं रहेगा रेलवे लाइन से अछूता और बनेगा रेलवे स्टेशन। हालांकि, बरेली नगर क्षेत्र से गुजरने वाली इस रेल लाइन की काम की गति बढ़ गई है। केंद्रीय सरकार ने इस परियोजना को गति देने के लिए इस साल 2023 के बजट में लगभग 514 करोड रुपए की स्वकृति दी है। इस परियोजना को पूरा करने की जिम्मेदारी रेलवे के रेल विकास निगम लिमिटेड आरवीएनएल को दी गई है और आरवीएनएल ने इसके लिए सर्वे और जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया है। पहले चरण में इंदौर से बुधनी के बीच लगभग 198 किलोमीटर दूरी की नई रेल लाइन बिछाने का काम होगा। इसके लिए आरवीएनएल इस लाइन के लिए लगभग 1587 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करेगी, इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। दरअसल, बजट न मिलने की वजह से यह काम पिछले 5 सालों से अटका पड़ा हुआ था।
रेलवे ने 2016-17 में जबलपुर-गाडरवारा-बुधनी-इंदौर नई रेल लाइन परियोजना को हरी झंडी दिखाई थी। लेकिन बजट ना मिलने की वजह से इसका काम बीते 5 वर्षों से अटका रहा। नई लाइन के लिए सर्वे का काम तक नहीं हो सका। इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने नई रेल परियोजना के लिए बजट स्वीकृत किया, जिसके बाद इसे गति मिल गई। अब आरवीएनएल पश्चिम मध्य रेलवे की मदद से इस परियोजना को स्वरूप देने में जुट गया है। पहले चरण में इंदौर से बुधनी तक का सर्वे का काम और जमीन अधिग्रहण होना है।
जबलपुर से इंदौर जाने में अभी 10 घंटे का समय लगता है, लेकिन नई लाइन से यह सफर करीब 8 घंटे में तय होगा। इस परियोजना में जबलपुर से गाडरवारा तक रेल लाइन नहीं बनेगी, यह पुरानी रहेगी। गाडरवारा से उदयपुरा होकर बुधनी, नसरुल्लागंज, खातेगांव, इंदौर तक नई रेल लाइन बनेंगी, जिसकी दूरी 342 किलोमीटर है। इस नई रेल लाइन में लगभग 7500 करोड़ की लागत आएगी, जिसमें 61 से ज्यादा बड़े ब्रिज और 77 छोटे ब्रिज होंगे। वही इसमें 18 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमे से एक बरेली में होगा। इतना ही नहीं इसमें 5 किलोमीटर की दो टनल भी होगी। पहले चरण में इंदौर-बुधनी के बीच लगभग 1500 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी है।
रेलवे ने जमीन अधिग्रहण करने के लिए तैयारियां की है। हालांकि, इस बार रेलवे जमीन के बदले नौकरी नहीं, सिर्फ रुपए देगा। दरअसल, 2016-17 में इस परियोजना को स्वीकृति मिली थी, तब जमीन के बदले नौकरी देने का प्रावधान था। लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे ने 2019 तक जमीन अधिग्रहण मामलों में नौकरी दी है और अब नौकरी का प्रावधान खत्म कर दिया है। परियोजनाओं में देरी होने के कारण हजारों किसान और जमीन मालिक और उनके परिजनों का रेलवे में नौकरी करने का सपना अब सपना ही रहेगा। हालांकि, जमीन के दाम भी उन्हें कलेक्ट्रेट गाइडलाइन के मुताबिक ही दिए जाएंगे।
Tags
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद