Post Top Ad
Saturday, March 25, 2023

Home
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन, भोपाल संभागायुक्त एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर लाड़ली बहना सुविधा कैम्प का किया शुभारंभ।
रायसेन, भोपाल संभागायुक्त एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर लाड़ली बहना सुविधा कैम्प का किया शुभारंभ।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। रायसेन जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के वार्डो में कैम्प लगाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत महिला हितग्राहियों के फार्म जमा किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयडिया द्वारा सांची जनपद पंचायत के ग्राम अम्बाड़ी तथा रायसेन स्थित जिला पशुपालन एवं डेयरी विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित सुविधा केंद्र कैम्प का मॉ सरस्वती पूजन तथा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उन्होंने आवेदन किए जाने की प्रक्रिया देखी तथा महिलाओं से भी संवाद किया। रायसेन में आयोजित कैम्प में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन भी उपस्थित रहीं। भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयडिया ने अम्बाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत आवेदन करने तथा लाभ लेने की प्रक्रिया को काफी सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत महिला की समग्र आईडी में ईकेवायसी होना जरूरी है। इसके लिए घर-घर जाकर ईकेवायसी का कार्य निःशुल्क किया जा रहा है। साथ ही ई-केवायसी केन्द्रों, सीएससी, एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर भी समग्र आईडी में ई-केवायसी निःशुल्क की जा रही है। किसी भी व्यक्ति या दुकानदान द्वारा महिलाओं की समग्र आईडी में ईकेवायसी के लिए रूपए लिए जाने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। संभागायुक्त ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी पात्र महिलाएं योजना का लाभ लेने हेतु आगे आएं तथा आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पड़ोस की महिलाओं को भी प्रेरित करें। संभागायुक्त द्वारा हितग्राही उर्मिला कुशवाह से संवाद कर योजना के बारे में पूछे जाने पर उर्मिला कुशवाह ने लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता तथा आवेदन करने के लिए जरूरी जानकारी के बारे में बताया गया। अन्य महिलाओं से योजना की जानकारी लेने पर उन्होंने भी एक स्वर में योजना के लिए पात्रता तथा जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया। कार्यक्रम में संभागायुक्त को अवगत कराते हुए कलेक्टर अरविंद दुबे जिपं सीईओ अंजू पवन भदौरिया बने बताया कि जिले में अभियान के रूप में महिलाओं की समग्र आईडी में ईकेवायसी पूर्णतः निःशुल्क की जा रही है। अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण कर मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि योजना के प्रति महिलाओं में भी उत्साह है। अम्बाड़ी में 256 से महिलाओं की समग्र आईडी में ईकेवायसी हो गई है, शेष लगभग 150 महिलाओं की ईकेवायसी भी आगामी दो दिवसों में पूर्ण हो जाएगी। कलेक्टर दुबे ने कहा कि योजना का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया है तथा इसके सफल क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नपाध्यक्ष सविता सेन पार्षद अखिलेश प्रीति सोनी योगिता राहुल परमार, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जमना सेन तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ पीके अग्रवाल डीईओ जिला आदिम जाति कल्याण विभाग सरिता नायक, नपा सीएमओ इशांत धाकड़, राकेश गोहिल कैलाश रघुवंशी संजय गहरवार और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए फार्म भरने जमा करने के लिए शनिवार की शाम लगभग 4 बजे जिला व्यापार एवं उधोग केंद्र के दूसरे मॉडल सुविधा केंद्र पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।पहला मॉडल सुविधा केंद्र बिटनरी वार्ड 9 एवं 10 का बनाया है।
उक्त दोनों मॉडल सुविधा केंद्र पर कम्प्यूटर का सर्वर डाउन की समस्या फार्म भरने के लिए रोड़ा। सर्वर डाउन की समस्या का आलम यह रहा कि सुबह 11 से शाम 5 बजे इन दोनों सुविधा केन्द्रों पर क्रमशः 120 और 111 फार्म जमा हुए।इनमें से कुल 65 एवं 35 फार्म जमा हो सके।
Tags
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद