Post Top Ad
Saturday, April 15, 2023

Home
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन, दो खरीदी केंद्रों पर पहुंचे कमिश्नर, नमी की जांच कराई तो 10 फीसदी निकली, क्वालिटी ठीक मिली, गेंहू की 1.26 लाख मीट्रिक टन खरीदी।
रायसेन, दो खरीदी केंद्रों पर पहुंचे कमिश्नर, नमी की जांच कराई तो 10 फीसदी निकली, क्वालिटी ठीक मिली, गेंहू की 1.26 लाख मीट्रिक टन खरीदी।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। भोपाल संभाग के कमिश्नर मालसिंह भयड़िया ने समर्थन मूल्य पर खरीदी वकेंद्रों पर गेहूं की क्वालिटी जांची।इन दिनों रायसेन जिले में करीब 150 खरीदी केंद्रों पर गेहूंं की खरीदी चल रही है। अब तक जिलेभर में 1.26 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। खरीदी की शुरुआत हाेने के साथ ही किसानाें काे हाे रही परेशानी और अव्यवस्था की आवाज किसान उठा रहे हैं। कारण यह कि बारिश से गेहूं की चमक फीकी पड़ने से गेहूं रिजेक्ट भी किया जा रहा है। इससे जिला अधिकारियों के साथ ही कलेक्टर अरविंद दुबे और कमिश्नर माल सिंह भयडिया तक खरीदी केंद्रों पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं।तहसील रायसेन के सांची और सलामतपुर के पास दो खरीदी केंद्रों का निरीक्षण भोपाल संभाग के कमिश्नर मालसिंह भयड़िया ने किया। विदिशा की ओर से आते समय दोपहर 2 बजे वे मगधम वेयर हाउस में बने खरीदी केंद्र पर पहुंचे, वहां उन्होंने गेहूं के सैंपल में अपने सामने ही नमी की जांच करवाई तो उसमें 10 फीसदी आया। गेहूं की क्वालिटी भी ठीक पाई गई। इस तरह से करीब 20 से 25 मिनट तक वे इस खरीदी केंद्र पर रुके। इसके बाद सलामतपुर के पास स्पेस वेयरहाउस पर चल रहे खरीदी केंद्र पर पहुंचे। वहां उन्होंने मौजूद किसानों से पूछा कि इस बार गेहूं का उत्पादन कैसा रहा। इस पर किसानों ने बताया कि गेहूं का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 2 से 4 क्विंटल कम हुआ है।
एक दिन पहले कलेक्टर अरविंद दुबे ने भी सांची रोड स्थित खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया था। यहां के खरीदी केंद्र पर तुलाई के बाद भी जगह-जगह गेहूं के ढेर लगे हुए थे, जबकि उन्हें बोरियों में भरकर रखा जाना चाहिए था। इसके अलावा जिन किसानों के सैंपल रिजेक्ट हो रहे हैं, उनकी भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए।इस तरह की कई खामियों को देखते हुए कलेक्टर अरविंद दुबे ने पग्नेश्वर सहकारी समिति के प्रबंधक नबलसिंह मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निरीक्षण के दौरान आगामी दिनों में इस तरह की और भी कार्रवाई की संभावना है।
शहर की कृषि उपज मंडी में गेहूं की आवक करीब 8 हजार क्विंटल के कारीब हो रही है। इसमें भी सबसे अधिक 1544 किस्म का गेहूं मंडी में नीलामी के लिए लाया जा रहा है। इस किस्म के गेहूं का भाव किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है, जबकि चमक विहीन गेहूं का रेट कम है।कृषि उपज मंडी रायसेन में गेहूं की आवक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गेहूं से भरी ट्रॉलियों को मंडी परिसर में खड़ा करके ही उनकी नीलामी हो पा रही है। हालांकि कभी-कभी मंडी के मुख्य गेट के सामने ट्रालियों की कतार देखने को मिलती है।
रायसेन शहर की कृषि उपज मंडी धान की आवक के हिसाब से छोटी है। मंडी परिसर में महज 200 से 300 ट्रालियों को ही एक साथ नीलामी के लिए खड़ा किया जा सकता है, जबकि धान की आवक रायसेन के अलावा आसपास के 5 से 6 जिलों से होती है। इसके चलते दशहरा मैदान में नीलामी कराई जाती है। हालांकि गेहूं की आवक कम ही रहने से इस तरह की स्थिति नहीं बन रही है और नीलामी भी आसानी से हो पा रही है।
Tags
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद