Post Top Ad
Saturday, June 24, 2023

सामूहिक-विवाह में 16 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ।
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। बिधूना तहसील क्षेत्र के कस्बा रूरूगंज में शुक्रवार को श्री शक्ति पीठ ज्वाला देवी मंदिर परिसर में न्यू बुंदेलखंड फाउंडेशन के तत्वावधान में सर्वजातीय विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में गरीब वर्ग के 12 हिन्दू एवं 2-2 बौद्ध व मुस्लिम जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इस मौके पर आयोजकों द्वारा आवश्यक सामान व नगद धनराशि सहित विवाहित जोड़ों को विदा किया गया। न्यू बुंदेलखंड फाउंडेशन ने भारतीय जन कल्याणकारी परिषद के अंर्तगत 51 गरीब कन्याओं का 23 जून (शुक्रवार) विवाह कराने का संकल्प लिया था। जिसके लिए गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन किये गये थे। जिसमें क्षेत्र के 12 हिन्दू, दो बौद्ध व दो मुस्लिम कन्याओं के विवाह का रजिस्ट्रेशन हुआ था। जिनका शुक्रवार को उनके धर्म के मुताबिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस दौरान विवाह प्रमाणपत्र, राम सीता के विवाह का चित्र भेंट करने के साथ 21100-21100 हजार रुपए वर-वधू को उपहार स्वरूप भेंट किए गए। साथ ही वर-वधू पक्ष से आये 30-30 लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गयी। इस दौरान फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक वैवाहिक जोड़े को बेड़, अलमारी, कलर टीवी, कूलर, लोहे का बख्शा, चार कुर्सी का सैट, गैस सिलेंडर, वर व वधू के लिए हांथ घड़ी, गृहस्थी के उपयोग के वर्तन डिनर सैट, कटोरी सैट, लैमन सैट, बाथरूम सैट, इलैक्ट्रोनिक प्रेस, चांदी का पायल, सोने की कील, चार चांदी की बिंदिया, गद्दा, बैडशीट, तकिया आदि सामान भेंट कर बिदा किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में सिमरन संग रुद्र सिंह, निशा संग अतुल, अनन्या संग नीलेश, अर्चना संग प्रमोद, पिंकी देवी संग रंजीत, अनुपम देवी संग आशीष, लक्ष्मी कुमारी संग रोहित, रूबी संग प्रवेश, शीला देवी संग इंद्रजीत, नीतू देवी संग सुनील, सीमा संग रवि, मुस्कान संग प्रमोद (सभी हिन्दू), जूली संग मनोज शाक्य व पूजा शाक्य संग दीपक कुशवाह (बौद्ध) एवं रुखसाना बानो संग मो. अल्ताफ व इशरत बानो संग शैलेश खान (मुस्लिम) विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी कौशलेन्द्र पोरवाल ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दहेज रहित विवाह है। साथ ही दिखावे से बचा जा सकता है। इसके अलावा ऐसे गरीब परिवार जो अपनी कन्या की शादी कराने में असमर्थ है, ऐसे परिवारों की मदद करना हम सभी का कर्तव्य है। इस मौके पर समारोह संयोजक अंशिल सोनी समाजसेवी, संचालक आयुष सोनी, सहसंयोजक सुनील गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि व प्रमोद गुप्ता, मंदिर पुजारी श्याम बिहारी दीक्षित के अलावा संदीप सिंह राठौर चुनमुन, अशोक पोरवाल, अवधेश गुप्ता, रविन्द्र यादव पूर्व सदस्य जिला पंचायत, लालजी पोरवाल, डाक्टर सुभाष चन्द्र गुप्ता, ठेकेदार अवनीश यादव, प्रवक्ता बांकेलाल दिवाकर आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Tags
# उत्तर प्रदेश
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
Share This
About Ghatak reporter
ताजा खबर
Labels:
उत्तर प्रदेश,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद