Post Top Ad
Wednesday, June 21, 2023

Home
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
रायसेन
रायसेन, योग हमें स्वस्थ शरीर, प्रखर बुद्धि, सकारात्मकता सोच और ऊर्जा प्रदान करता है - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी।
रायसेन, योग हमें स्वस्थ शरीर, प्रखर बुद्धि, सकारात्मकता सोच और ऊर्जा प्रदान करता है - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। भारत देश की प्राचीन विधा योग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया में स्थापित किया है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना या जा रहा है। दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्य की पहली किरण के साथ बड़ी संख्या में नागरिक योग कर रहे हैं। यह विचार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन स्थित खेल स्टेडियम में नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में व्यक्त किए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया। व्यक्ति को सुखी रहने के लिए स्वस्थ्य रहना जरूरी है और स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी है। सभी को अपनी जीवन शैली में योग को शामिल करना चाहिए। इससे निश्चित रूप से स्वस्थ्य रहेंगे और सुखी रहेंगे। उन्होंने कहा कि योग से हमारी कार्य-क्षमता बढ़ती है। इसे जीवन के अभिन्न रूप में अपनाएँ। इससे स्वस्थ शरीर, प्रखर बुद्धि, सकारात्मकता की सोच और ऊर्जा प्राप्त होगी और हम रायसेन जिले के, प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकेंगे। योग स्वस्थ रहने का सबसे सशक्त माध्यम है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि योग से हमारी शारीरिक क्षमता बढ़ती है तथा मन भी ऊर्जा, आनंद और प्रसन्नता से भरा रहता है। योग शरीर, मन, बुद्धि और आस्था का समुच्चय है। योग शरीर को स्वस्थ, मन को नियंत्रित, अनुशासित और प्रसन्न रखता है। हम सभी को मिलजुलकर रायसेन शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रगतिशील नगर बनाना है। इसके लिए स्वस्थ्य और ऊर्जावान रहना होगा। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि नियमित दिनचर्या, स्वास्थ्यवर्धक आहार और अच्छा आचरण तथा व्यवहार रखें। संतुलित आहार, ऋतु के अनुसार भोजन ग्रहण करने और शरीर के लिए हितकारी संतुलित तथा सात्विक आहार लेने की आदत को अपनाएं। यह सुखी और स्वस्थ जीवन का आधार है। कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायसेन सहित सम्पूर्ण जिले में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी को प्रतिदिन समय निकालकर योग जरूर करना चाहिए। इससे शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने युवाओं और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह योग को अपनी दिनचर्या में जरूरी शामिल करें।योग से जीवन में अनुशासन आता है, शरीर स्वस्थ्य रहता है और सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है। इससे बेहतर तरीके से अध्ययन पर ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे तथा जीवन में निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य की क्षमता भी विकसित होगी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सविता सेन, कलेक्टर अरविंद दुबे, डीएफओ रायसेन विजय कुमार, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा नागरिकों, युवाओं, विद्यार्थियों के साथ सामूहिक रूप से दंडासन, वज्रासन, वक्रासन, मकरासन, शवासन सहित योग के अन्य आसन किए गए। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन तथा जबलपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया।
Tags
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद