मिनी लैप विधि से हुई महिला नसबंदी, सीएचसी में अब महिलाओं को मिलेगी नसबंदी की सुविधा। - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Saturday, July 29, 2023

मिनी लैप विधि से हुई महिला नसबंदी, सीएचसी में अब महिलाओं को मिलेगी नसबंदी की सुविधा।

मिनी लैप विधि से हुई महिला नसबंदी, सीएचसी में अब महिलाओं को मिलेगी नसबंदी की सुविधा।

मिनी लैप विधि से हुई महिला नसबंदी, सीएचसी में अब महिलाओं को मिलेगी नसबंदी की सुविधा।

घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। पहली बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पर सामान्य प्रसव के बाद एक महिला की मिनी लैप विधि से सफलतापूर्वक नसबंदी हुई। महिला नसबंदी के लिए मिनी लैप विधि बहुत आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया है। प्रसव के बाद महिला नसबंदी में लाभार्थी को जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के 1400 रुपए के अतिरिक्त महिला नसबंदी के 3000 रुपए मिलते हैं। यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतत प्रयत्नशील है। इसके लिए लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। जिन लोगों के परिवार नहीं पूरे हुए हैं उन्हें दो बच्चों के जन्म बीच में अंतर रखने के लिए अस्थायी सुविधाओं एवं साधनों का लाभ दिया जाता है। जबकि जिन लोगों ने परिवार पूरा कर लिया है उन्हें स्थायी सेवा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल व एसीएमओ डॉ. शिशिर पुरी का कहना है कि अजीतमल सीएचसी पर नसबंदी सेवा शुरू होना सुखद पहलू है। सर्जन डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने महिला की मिनी लैप विधि से पहले दिन ऑपरेशन किया है। उन्होंने कहा कि सर्जन डॉ. राकेश के प्रयासों का ही नतीजा है। यहां सर्व प्रथम यह सेवा शुरू हो पायी है। साथ ही कहा कि नसबंदी सेवा शुरू होने से लाभार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार ने कहा कि आवश्यकताओं को देखते हुए यहां पहली बार सामान्य प्रसव के पश्चात महिला ने नसबंदी की सेवा प्राप्त की। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट से जुड़े जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग कर रहे हैं। अजीतमल सीएचसी पर नसबंदी सेवा शुरू होने से वहां की आशा, आशा संगिनी व एएनएम को केस लाने में आसानी होगी। लाभार्थियों को भी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यहां नसबंदी सेवा शुरू होने से परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति मिलेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल के सर्जन डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह महिला नसबंदी की सरल और सबसे सफल विधि है। जिसके लिए किसी विशेषज्ञ चिकित्सक की आवश्यकता नहीं पड़ती। कोई भी एमबीबीएस चिकित्सक जो मिनी लैप विधि में प्रशिक्षित है। वह इस विधि से महिला नसबंदी की सेवा दे सकता है। इस विधि में किसी भी प्रकार की मशीनरी का प्रयोग नहीं किया जाता है। मिनी लैप विधि में की गई नसबंदी शत प्रतिशत सफल होती है।

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...