Post Top Ad
Thursday, October 19, 2023

Home
अपराध
टॉप न्यूज़
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
विडियो
विदिशा
थाना कोतवाली को मिली सफलता :- चेन स्नेचिंग गिरोह को किया गिरफ्तार, 20 हजार रूपये का था ईनाम; देखें VIDEO
थाना कोतवाली को मिली सफलता :- चेन स्नेचिंग गिरोह को किया गिरफ्तार, 20 हजार रूपये का था ईनाम; देखें VIDEO
घातक रिपोर्टर, विदिशा।
विदिशा। थाना कोतवाली विदिशा पुलिस को पुलिस अधीक्षक विदिशा दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिहं राजपूत व उनकी टीम को विगत सप्ताह में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने एवं आरोपियो को गिरफ्तार कर लूट की गई गले की चेन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना कोतवाली विदिशा अंतर्गत विगत हनुमान मंदिर के पास वाले रास्ते से आगे मुखर्जी नगर से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फरियादिया के गले से सोने की चेन मय लोकेट छीनकर भाग गये व गौशाला के पास बिठ्ठल नगर से एक मोटरसायकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा फरियादिया के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना कोतवली में अप. क्र. 596/23 धारा 392 भादवि व अप. क्र. 606/23 धारा 392 भादवि अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिये गये।
उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा प्रकरण में फरार आरोपियो की शीघ्र धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया एवं आरोपी गणो की गिरफ्तारी हेतु नगद 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में एक टीम को गठित किया गया। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर प्रकरण के आरोपियो की तलाश की गई। प्रकरण में दिनांक 17.10.23 को मुखबिर सूचना पर संदेही गुलाम उस्मानी पिता शाहबुद्दीन उम्र 30 साल नि. डीगेट तेलीपाड़ा मथुरा उ.प्र. एवं आरोपी अर्जुन सौराष्ट्री पिता विक्रम उम्र 27 साल नि. लामाखेड़ा भोपाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिन्होने विदिशा में 02 लूट की घटना एवं भोपाल में लूट की घटना करना स्वीकार करने पर आरोपीगणो से लूट का माल कुल 04 नग सोने की चेन व 01 सोने का पेंडिल बरामद कर आरोपियो से लूट में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की पल्सर मोटरसाईकिल, दो चाकू जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया एवं घटना स्थल की तस्दीक करायी गई। आरोपी गुलाम उस्मानी एवं अर्जुन सौराष्ट्रीय आयतन अपराधी हैं, अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी गणों के विरुद्ध पूर्व में भी आगरा, मथुरा व भोपाल में लूट व हत्या के प्रयास जैसे जगन्य अपराध दर्ज हैं। दोनो आरोपी गुलाम उस्मानी व अर्जुन सौराष्ट्री थाना बैरागढ के अप. क्र. 373 धारा 392 भादवि व थाना अयोध्या नगर अप. क्र. 424 धारा 379 भादवि में फरार है।
उक्त कार्यवाही में आरोपीयो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशुतोष सिहं राजपूत, उनि दीपक राठौर, उनि रणवीर सिंह, उनि ज्योति परिहार, उनि वीरेन्द्र पाल (सायबर सेल), प्र.आर. सुनील दुबे, प्र.आर. संजय दांगी, प्र.आर. अमित सक्सेना, प्र.आर. शमा परवीन, प्र.आर. धर्मेन्द्र शर्मा, प्र.आर. पवन जैन (सायबर सेल), प्र.आर. सचिन पवार (सायबर सेल), प्र.आर. रोहित रैकवार (सायबर सेल), प्र.आर. राजू सुरवड़े, प्र.आर. राकेश लोधी, प्र.आर. केशव शर्मा, आर. संदीप जाट, आर. अजय सिकरवार, आर. राघवेन्द्र सिकरवार, आर. सचिन सोनी, आर. गौरव तिवारी, आर. राजकुमार सिंह, आर. जितेन्द्र खटीक, आर. अरविंद पाठक, आर. रणवीर सिंह, आर. लक्की सिंह, आर. आनन्द गौतम (सीसीटीव्ही कंट्रोल), म.आर. भारती एवं सैनिक राजपाल का विशेष योगदान रहा है।
Tags
# अपराध
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# विडियो
# विदिशा
Share This
About Ghatak reporter
विदिशा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद