Post Top Ad
Tuesday, October 31, 2023
Home
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
राजनीति
रायसेन
इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों को नहीं मिलेंगे कप-प्लेट, अनानास, हेलीकॉप्टर और सूपा घड़ी चुनाव।
इस बार निर्दलीय उम्मीदवारों को नहीं मिलेंगे कप-प्लेट, अनानास, हेलीकॉप्टर और सूपा घड़ी चुनाव।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। जिले की चारों विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। जिला रायसेन की चारों विधानसभाओं साँची, भोजपुर बरेली और सिलवानी में भाजपा कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी आमने सामने ताल ठोंक कर चुनावी महासंग्राम में किस्मत आजमाने उतर चुके हैं।वहीं टिकट ना मिलने से नाराज दोनों दलों के नेताओं बागी और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी पर्चा भरकर प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने निर्दलीयों को मिलने वाले चुनाव चिन्ह में चार उन चिन्हों को हटा दिया है ।जिनकी ज्यादा डिमांड रहती थी। इनमें कप प्लेट, अनानास, हेलीकॉप्टर और सूपा शामिल हैं।
हम आपको यह बता दें कि राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित कम्युनिस्ट पार्टी के चुनाव चिह्न के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए कई तरह के चुनाव चिन्ह शामिल किए गए हैं। जिनमें फर्नीचर, हथियार, जेवर, कपड़े, बर्तन, खेल सामग्री इलेक्ट्रॉनिक आइटम सब्जी, फल, पुर्जे या फिर मशीनरी शामिल है। इन सभी चुनाव चिह्न को लेकर जो भी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने जा रहा है। यदि वह किसी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी से नहीं है या फिर क्षेत्रीय पार्टी का प्रत्याशी नहीं है तो वह इन चुनाव चिह्न में से जो भी चुनाव चिह्न लेना चाहता है वह किसी भी चुनाव चिह्न पर अपनी सहमति दर्ज कर सकता है। निर्वाचन अधिकारी यह चुनाव चिन्ह नियमानुसार आवंटित करेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार इस बार निर्दलीयों के चुनाव चिह्न की सूची में से चार चिन्हों को हटा दिया है। इनमें कप प्लेट, अनानास, हेलीकॉप्टर और सूपा शामिल है। अब दिए जाने वाले चुनाव चिन्हों में अलमारी, सेब, फुटबाल, खिलाड़ी, बैट्समैन, बल्ला, मिर्च, जूता, कूलर , माचिस, इंजेक्शन, एसी, बैटरी टार्च, मोतियों का हार, बेल्ट, बेंच, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्कुट, ब्लैक बोर्ड, आदमी व पाल युक्त नौका, बक्शा, ब्रेड, ब्रेड टोस्टर्र्र, ईट, ब्रीफकेस, ब्रश, बाल्टी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा, कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरमबोर्ड, फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा, जंजीर, चक्की, चपाती रोलर, शतरंज बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट, नारियल फार्म, कलर ट्रे एवं ब्रश, कंप्यूटर, कंप्यूटर माउस, चारपाई, क्रेन, घन, कप और प्लेट, कटिंग प्लायर, हीरा, डीजल पंप का निशान, आरी, कैंची, आम, कुर्सी, टेवल, कन्नी, कड़ाई, सील, खटिया, ड्रिल, गिलास आदि शामिल है।
Tags
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
# रायसेन
Share This
About Ghatak reporter
रायसेन
Labels:
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
राजनीति,
रायसेन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
.jpeg)



No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद