Post Top Ad
Monday, October 23, 2023

Home
ताजा खबर
मध्य प्रदेश
राजनीति
रायसेन
विडियो
रायसेन, मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूँ - शिवराज सिंह चौहान।
रायसेन, मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूँ - शिवराज सिंह चौहान।
घातक रिपोर्टर, राकेश दुबे, रायसेन।
रायसेन। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांची विधानसभा सभा क्षेत्र के बगीचा धाम हनुमान मंदिर परिसर पहुंचे। यहां सीएम चौहान ने कस्बा देवनगर से मप्र मिशन 2023 के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मंच पर हुंकार भरी। मुख्यमंत्री चौहान ने यहां साँची अजा सीट के भाजपा उम्मीदवार डॉ. प्रभुराम चौधरी के पक्ष में चुनावी आमसभा आयोजित की। मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार की हुंकार भरते हुए कहा कि मैं सरकार नहीं बल्कि गरीबों का परिवार चलाने का कार्य करता हूँ। डबल इंजन की सरकार ने देश ही नहीं बल्कि मप्र को एक बीमारू राज्य से उभारकर स्वर्णिम विकसित राज्य बनाने का काम किया। विकास के पहिए को रुकने नहीं दिया लगातार चल रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेरे द्वारा चलाई गई गरीब कल्याण हितैषी योजनाओं को डेढ़ साल के कार्यकाल में बंद कर दिया था। अब एक बार फिर सत्ता में आने के लिए कांग्रेस के तमाम नेता झूठ के प्रपंच रचे जा रहे हैं। लेकिन मतदाताओं इनको सरकार में आने से रोकना है। मुख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं में कपड़े फाड़ प्रतियोगिता, व्यंग कसने रस्सी की आपस में खींचतान चल रही है। हाल ही में भारत देश में गठित संयुक्त मोर्चा इंडिया में भी आपसी फूट पड़ चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जमाना गुजर गया जब बेटियां पैदा होते ही परिवार में मातम छा जाता था। बहू को बेटी होने पर परिवार के लोग उसे ताने देते थे। बेटा होने पर परिवार में खुशियां मनाई जाती थी, पटाखे फोड़े जाते थे, बंदूकें से हवाई फायर भी किए जाते थे। मैंने बेटियों के जीवन उद्धार के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और उसे सवा लाख रुपये बैंक खातों में जमाकर लखपति बनाने उनकी शादी उठाने का खर्च भी सरकार उठा रही है। इसी तरह मुख्यमंत्री लाड़ली योजना बनाकर सवा 15 करोड़ रुपये हर महीने सरकार खर्च कर रहा हूँ तो कांग्रेस के नेताओं के पेट में आखिर मरोड़ उठ रही है। उन्होंने बताया कि किसानों, मजदूर, अल्पसंख्यक सहित गरीब परिवारों शिक्षित युवा-युवतियों के लिए सीखो कमाओ योजना लागू करने उनके उत्थान के लिए उनका जीवन स्तर ऊंचा करने योजनाओं को चलाकर केंद्र की मोदी और मप्र की सरकार बेहतर काम कर रही हैं। फिर से भाजपा की सरकार बनाने के लिए सबका साथ सबका विकास करने बीजेपी के कमल निशान वाले ईवीएम मशीन का बटन दबाकर साँची के भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी को प्रचंड बहुमत से जिताएं।
देवनगर में रविवार को आयोजित जनसभा में स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी उम्मीदवार डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मैं साँची विधानसभा क्षेत्र को समूचे मप्र में विकास का मॉडल बनाऊंगा। मैं जनता को यह वचन देता हूँ कि हर असंभव कार्य को मैं संभव करके दिखाऊँगा। जनसेवा का मैंने जो संकल्प लिया है, उसे मुख्यमंत्री व ज्योतिरादित्य सिंधिया के सहयोग से समूचे साँची विधानसभा क्षेत्र में चौतरफा विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। भारत देश विश्व बौद्ध स्थली साँची देश की पहली सौलर सिटी बन चुकी है। रायसेन किले के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 40 करोड़ की लागत से रोपवे का भी जल्द निर्माण होगा। 700 करोड़ रुपये की लागत से रायसेन सिटी में मेडिकल कालेज भवन बनाकर पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। वहीं बम्होरी, देवनगर, गढ़ी, अहमदपुर, विदिशा की सड़कों का जल्द उन्नयन होगा। समूचे साँची विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य चिकित्सा क्षेत्र को विकसित करते हुए अस्पताल भवनों चिकित्सा मशीनों की सौगात दी गई है।
इस जनसभा का संचालन ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अमन सक्सेना, चन्द्र कृष्ण रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर मंच पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी, जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, जिपं अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा, एस मुनियन, वीरेंद्र बघेल, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, महाराष्ट्र के विधायक राजेश कुमार, जिपं सदस्य उषा सोनू मीणा, जमना सेन, ब्रजेश चतुर्वेदी, मलखान सिंह मीणा, वीर सिंह पटेल, मोहर सिंह ठाकुर, राजेन्द्र राजू राठौर, अशोक राठौर, पर्व रौनक चौधरी, नगर परिषद गैरतगंज के अध्यक्ष सिंघई जिनेश जैन, भागचंद चौरसिया, राजेन्द्र राज मीणा, अंशुल शर्मा, दीपक पंड्या, मुकेश रघुवंशी, हेमलता रघुवंशी, नीलम चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे।
Tags
# ताजा खबर
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
# रायसेन
# विडियो
Share This
About Ghatak reporter
विडियो
Labels:
ताजा खबर,
मध्य प्रदेश,
राजनीति,
रायसेन,
विडियो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद