Post Top Ad
Wednesday, October 25, 2023

सस्ता हुआ Samsung का 8GB RAM वाला फोन, जानें फीचर्स
Samsung: अगर आप सेल के दौरान कम कीमत में कोई बढ़िया सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अमेजन पर चल रही सेल में Samsung Galaxy M04 फोन को काफी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इस फोन में आपको कई जबरदस्त फीचर देखने को मिलते हैं। इस फोन में 8GB रैम है। आप इस फोन को सिर्फ 7 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए आपको ऑफर और डील के बारे में डिटेल से बताते हैं।
अमेजन की सेल में सैमसंग का 8जीबी तक की रैम वाला फोन 6,499 रुपये में मिल रहा है। आप इस फोन की कीमत को एक्सचेंज ऑफर में और कम कर सकते हैं। यह फोन 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी से लैस है। सैमसंग दमदार बैटरी और कैमरा सेटअप भी ऑफर कर रहा है। सेल में इस फोन पर 46% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 11,999 रुपयेके MRP से गिर कर 6,499 रुपये हो गई है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 6,150 रुपये तक कम किया जा सकता है। फोन की ईएमआई 315 रुपये से शुरू होती है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन मेंएचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी का यह फोन 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें कंपनी रैम प्लस फीचर भी दे रही है, जो फोन की टोटल रैम को 4जीबी तक बढ़ा कर 8जीबी कर देता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर भी शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वालेइस फोन में कनेक्टि विटी के लिए 4G, VoLTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन दो कलर ऑप्शन- सी ग्लास ग्रीन और शैडो ब्लू में आता है।
Tags
# टेक्नोलॉजी
# टॉप न्यूज़
# ताजा खबर
Share This
About Ghatak reporter
ताजा खबर
Labels:
टेक्नोलॉजी,
टॉप न्यूज़,
ताजा खबर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Author Details
माता रानी की कृपा एवं मात्र पित्र आशीर्वाद
यह वैबसाइट दैनिक एवं साप्ताहिक घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का अंग है जो आपकी बात प्रशासन के साथ कहता है, जनता से जुड़े हर मुद्दे को मंच देता है ताकि जनता को न्याय मिल सके। घातक रिपोर्टर समाचार पत्र का प्रकाशन प्रदेश की राजधानी भोपाल से किया जा रहा है जहां से प्रदेश की राजनीति से लेकर विकास की योजनाएं तैयार की जाती है। घातक रिपोर्टर हिंदी भाषी समाचार पत्र, यू ट्यूब न्यूज चैनल व घातक रिपोर्टर वैबसाइट है जो अपने मूल मंत्र "खबर हमारी प्र्तयेक अपराधी पर भारी" के साथ आगे बढ़ रहा है। घातक रिपोर्टर एक एसी सोच की उपज है जो लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ "मीडिया" की दुनिया में नया अध्याय लिखना चाहते है। घातक रिपोर्टर की कुशल टीम सरोकारी पत्रकारिता को नये आयाम देते हुए न्याय दिलाने की हर कसौटी पर खरी उतरने की ओर अग्रसर है। देश और दुनियां की खबरों के लिए रहें हमारे साथ।
हमारे बिना अप्रतिनिधि वाले क्षेत्रों मैं प्रतिनिधि बनने के लिए संपर्क करें -
Mo. No. - 9329393447, 9009202060
Email - ghatakreporter@gmail.com
Website - www.ghatakreporter.com
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद