रिमझिम बरसात से नगर में जगह-जगह जल भराव, लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना।
 |
| यूनियन बैंक जाने वाले ऊबड़-खाबड़ रास्ते में भरा पानी |
घातक रिपोर्टर, शिवेंद्र सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश।
औरैया। बाबरपुर अजीतमल नगर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था तथा नालों की सफाई न होने से रिमझिम बारिश के चलते जल भराव होने पर लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार की सुबह रिमझिम बारिश होने से अजीतमल में कई स्थानों पर जल भराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, सबसे अधिक परेशानी यूनियन बैंक जाने वाले ग्राहकों को हुई बीते कई वर्षो से यूनियन बैंक तक पहुंचाने के लिए ऊबड़-खाबड़ रास्ते के आसपास फैली गंदगी लोगों को निकलने में परेशानी दे रही थी कि गुरुवार को रिमझिम बारिश ने बैंक पहुंचने वाली विकलांग ग्राहकों सहित आम ग्राहकों को परेशानी में डाल दिया बैंक के तक पहुंचाने के लिए लोगों को बैंक के बाहर फैली गंदगी और पानी में घुसकर बैंक के अंदर जाना पड़ा।
 |
यूनियन बैंक जाने वाले ऊबड़-खाबड़ रास्ते में भरा पानी
|
बैंक के बाहर फैली गंदगी और जल भराव को लेकर बैंक पहुंचने वाले ग्राहकों ने बैंक प्रबंधन और नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगो के प्रति तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसके अलावा बाबरपुर की सब्जी मंडी से होकर पटेल नगर,नवीन नगर, अशोक नगर जाने वाले रास्ते पर जल भराव होने से लोगों को गली में भरे गंदे पानी में घुस कर निकलना पड़ा। सब्जी मंडी में होने वाले जल भराव को लेकर आसपास के लोगों ने बताया कि फफूंद रोड का नाला निर्माण प्रक्रिया रुक जाने से खुले हुए नाले में घरों से निकलने वाला कूड़ा कचरा भरने से जल भराव की समस्या हो रही है यदि समय रहते बंद नाले में डाले जाने वाले कूड़े कचरे को ना रोका गया तो बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या नगर की मुख्य समस्या बन जाएगी।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद