डीजीपी कप क्रिकेट चैम्पियनशिप-2023 संपन्न, जी.बी. पीएचक्यू रही विजेता तो एसएएफ को मिली रनरअप ट्रॉफी - Ghatak Reporter

Ghatak Reporter

एक नज़र निष्पक्ष खबर. तथ्यों के साथ, सत्य तक।


BREAKING

Post Top Ad

Saturday, December 2, 2023

डीजीपी कप क्रिकेट चैम्पियनशिप-2023 संपन्न, जी.बी. पीएचक्यू रही विजेता तो एसएएफ को मिली रनरअप ट्रॉफी

डीजीपी कप क्रिकेट चैम्पियनशिप-2023 संपन्न, जी.बी. पीएचक्यू रही विजेता तो एसएएफ को मिली रनरअप ट्रॉफी

  • यह आयोजन मध्यप्रदेश पुलिस की त्याग, सर्मपण और सामुहिकता की भावना को सुदृढ़ करेगा - डीजीपी सक्सेना

डीजीपी कप क्रिकेट चैम्पियनशिप-2023 संपन्न, जी.बी. पीएचक्यू रही विजेता तो एसएएफ को मिली रनरअप ट्रॉफी

भोपाल। नेहरू नगर पुलिस क्रिकेट ग्राउंड भोपाल में डीजीपी कप क्रिकेट चैम्पियनशिप-2023 का फायनल मैच जी.बी.पीएचक्यू तथा एसएएफ की टीम के बीच खेला गया। जिसमें जी.बी.पीएचक्यू विजेता तथा एसएएफ की टीम उपविजेता रही। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने सभी प्रतिभागी टीमों को खेल भावना के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन मध्यप्रदेश पुलिस के त्याग, समर्पण और सामुहिकता की भावना को सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि इतनी व्यस्तता के बाद भी खेलने का समय निकालना आपकी वचनबद्धता को दर्शाता है। डीजीपी ने उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए आयोजन समिति को भी बधाई देते हुए कहा कि हर साल इस चैम्पियनशिप का आयोजन खेल भावना को ओर मजबूत करेगा। मध्यप्रदेश पुलिस में पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यालयीन कर्मचारियों एवं अधिकारियों की शारीरिक फिटनेस बनाये रखने हेतु डी.जी.पी. कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 1988 से प्रारंभ किया गया था। पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाएँ जैसे विशेष सशस्त्र बल, जनरल ब्रान्च, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, विशेष शाखा, साईबर, ए.टी.एस., एस.टी.एफ., प्रशासन आदि इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होती रही हैं।

डीजीपी कप क्रिकेट चैम्पियनशिप-2023 संपन्न, जी.बी. पीएचक्यू रही विजेता तो एसएएफ को मिली रनरअप ट्रॉफी

वर्ष 2023 में लम्बे अंतराल के पश्चात डी.जी.पी. कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन माह जून में दिनांक 13 से प्रारंभ किया गया था, प्रतियोगिता में भा.पु.से. एकादश, जी.बी, साईबर, लोकायुक्त ई.ओ.डब्ल्यु संयुक्त टीम, विशेष सशस्त्र बल, विशेष शाखा, जि.पु.बल भोपाल, जि.पु.बल इन्दौर, जि.पु.बल रायसेन, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, रेडियो, ए.टी.एस. सहित कुल 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच जी.बी. एवं विशेष सशस्त्र बल की टीम के बीच आयोजित कराया गया जिसमें प्रथम बैटिंग करते हुये जी.बी. की टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाये जिसके जवाब में विशेष सशस्त्र बल की टीम 16 वे ओवर में कुल 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मैच समाप्ति पर सभी टीमों द्वार गरिमामय मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डीजीपी सक्सेना ने विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए। मैन ऑफ द फायनल बेस्‍ट बेस्‍टमेन अखिल प्रज्ञा, बेस्ट बॉलर विशाल सिंह, विकेट कीपर श्रवण, फील्डर अंकुश, प्लेयर ऑफ सीरीज शुभम, फेयर प्ले- डीएफ भोपाल टीम को दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया, साजिद फरीद शापू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यकम के अंत में आयोजन समिति के सदस्य रियाज इकबाल, डी.सी.पी. जोन-3 भोपाल ने आभार व्यक्त किया।

डीजीपी कप क्रिकेट चैम्पियनशिप-2023 संपन्न, जी.बी. पीएचक्यू रही विजेता तो एसएएफ को मिली रनरअप ट्रॉफी

No comments:

Post a Comment

ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद

Post Bottom Ad

Read more: https://html.com/javascript/popup-windows/#ixzz6UzoXIL7n
close
Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...