आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आहत होकर युवक ने एसपी ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, पेट्रोल डालकर लगाई आग
उत्तर प्रदेश। उन्नाव एसपी ऑफिस के बाहर एक युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। इस दौरान युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल डालकर आग लगा ली। वहीं एसपी ऑफिस में आत्मदाह से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने पानी और कंबल डालकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक युवक काफी झुलस गया था। युवक को गंभीर हालत में कानपुर अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है की ये युवक पुरवा कोतवाली के भूलेमऊ गांव का रहने वाला है। एक मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वह आहत था, पड़ोसी द्वारा जमीन कब्जाने पर मारपीट करने पर केस दर्ज करवाया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसपी ऑफिस में आवेदन देने आए युवक ने सीओ पुरवा पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
आवेदन में सीओ पुरवा को बदलकर किसी अन्य से जांच कराने की मांग की गई है। मामला पड़ोसियों से मारपीट का है। आरोप है कि पड़ोसियों ने लाठी, डंडों और धारदार हथियार से युवक की पिटाई की थी। चंद्र पुत्र रामस्वरूप पासी ने 18 अक्टूबर को अनीस, सबीफ़ मुमताज, सबीर, मुनीर और मुमताज की पत्नी के खिलाफ पुरवा थाने में शिकायत दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं समेत एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
No comments:
Post a Comment
ghatakreporter.com मै आपका स्वागत है।
निस्पक्ष खबरों के लिए निरंतर पढ़ते रहें घातक रिपोर्टर
आपकी टिप्पड़ी के लिए धन्यवाद